QUOTES ON #प्राथमिकता

#प्राथमिकता quotes

Trending | Latest
25 MAR 2021 AT 23:01

एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता होनी चाहिए,
किसी अपने को याद करने के लिए......
जीवन में व्यस्तता कितनी भी क्यों न हो
वक्त तो अपने आप ही निकल जाता है।।

-


9 MAY 2021 AT 22:55

तेरे रिश्तों की परिधि में
मैं विकल्प नही प्राथमिकता हूँ
ये जान कर
मेरे अधरों पर
मुस्कान के पान से रची
लालिमा उभर आती है

-


11 JUN 2021 AT 23:55

बजट....
मुफ्त की बिजली मुफ्त का पानी,
आदत लग गई बड़ी सुहानी;
राजनीति का दाव ये देखो,
टैक्स के पैसे पर मनमानी!
... +++... +++... +++
धन है सीमित उपयोग तो सीखो,
देनदारी का जोखा देखो;
अपने घर के बजट सरीखे,
बजट प्रशासन का तो देखो!
(पूरी कविता अनुशीर्षक में पढ़ें)

-


12 JAN 2022 AT 7:51

प्रेम प्रसंग में आपकी आँखें 'अभि' अक्सर नम होने लग जाती हैं।
जब प्रेयसी के समक्ष आपकी प्राथमिकता कम होने लग जाती हैं।

-


13 DEC 2019 AT 22:32

तुम आज भी मेरी प्राथमिकता हो
और मैं महज़ औपचारिकता 😊

-


30 JUL 2021 AT 19:28

थैले में खनखनाते
सिक्कों से दुनिया के छिटपुट
सुख खरीदे जा सकते हैं
लेकिन दुनिया की सारी खुशियाँ नहीं

ठीक वैसे ही जैसे
माएँ नहीं उतार पातीं अपने पिता के फर्ज़
और मायके को
प्राथमिकता देती हैं ससुराल से
पिता देते हैं प्राथमिकता परिवार को
अपने कार्यस्थल से और हम?

असल में हमें छिटपुट सुख ही
चाहिए होता है
हमारी प्राथमिकता सिक्का ही है
और हम इस द्वितीयक भार को पीठ पर
लादे आगे बढ़ रहे हैं

हम गिर सकते हैं।

-


14 FEB 2018 AT 14:29

आज के दिन को प्राथमिकता देते हुए सोच रही हूँ
कि या तो बजरंग दल में शामिल हो जाऊँ,
या फिर शिवजी की बारात में ही शामिल हो जाऊँ।

-


3 MAY 2024 AT 21:11


पूरा जीवन समर्पित है
परिवार के बिना कुछ भी नहीं है
परिवार है तो जमाने की खुशी है
अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना अच्छा लगता है
उनको उनकी अहमियत का
एहसास कराना अच्छा लगता है
उनको समय देना,उनके साथ रहना ,
उनको खुश रखना,
उनकी फिक्र करना दिल को भाता है
हमारा यही आचरण परिवार को
प्रेम की मजबूत डोर से बाधें रखता है
परिवार जीवन की पहली प्राथमिकता है
परिवार हमेशा खड़ा रहता है,अपने बच्चों के साथ
अपनी मुस्कुराहट लिए अच्छा इंसान बनो...
परिवार के लिए...


-


24 MAY 2020 AT 7:19

उस इन्सान को कभी प्राथमिकता मत दो,
जिसके लिए आप सिर्फ एक विकल्प तौर पर है ।।

✍️मेरेअल्फ़ाज़ 🙏

-


4 JUN 2020 AT 8:12

अगर खुश रहना चाहते हो,,,,
तो खुद को प्राथमिकता देना शुरु कर दो...

सुप्रभात☕

-