QUOTES ON #प्यारऔरधोखा

#प्यारऔरधोखा quotes

Trending | Latest
14 MAY 2020 AT 10:56

-


14 MAY 2020 AT 14:56

प्यार में धोखा नहीं , देना किसी को
कभी किसी को आसुओं का तोहफा मत देना
रिश्ते निभाना मुस्कुराकर हमेशा
अपना बना कर किसी को धोखा मत देना
कोई तड़पे तुम्हारी यादों में
दिल पर किसी के ऐसे जख्म मत देना

-


26 SEP 2020 AT 11:25

....

-



प्यार में धोखा नहीं
क्योंकि प्यार निस्वार्थ और सदाबहार होता हैं
धोखा देने के लिए नहीं होता हैं।

-


14 MAY 2020 AT 12:42

प्यार में धोखा नहीं होता,
अगर सिर्फ....जिस्म की भूख ना होती किसी को..,
.😑😑

-



प्यार में धोखा नहीं सम्मान कीजिये,
निःस्वार्थ भाव प्रेम ईर्ष्या त्याग दीजिये,

आँखों में दिखे प्रेम लफ़्ज़ थाम लीजिये,
अनुभूति अंतर्मन हो न आवाम कीजिये,

समर्पण का भाव प्रेम में संचार कीजिये,
प्रारूप हम हैं प्यार के विचार कीजिये,

ख़ब्त ही गर इश्क़ है तो बन्द कीजिये,
शाश्वत है मार्ग प्रेम को स्वतंत्र कीजिये,

आदर्श भाव प्रेम, मिथ्या त्याग दीजिये,
प्यार में धोखा नही बस प्यार कीजिये।

-मृणालिनी









-


14 MAY 2020 AT 15:47

वो नाराज है हमसे तो उन्हें नाराज ही रहने दो
हमको उनका गुनहगार रहने दो।

वो सोचते है कि हमने छोड़ दिया उन्हें
तो "प्यार में धोखा नहीं" दिया हमने
बात तो सच है मगर झूठ ही रहने दो।

मुद्दतो से मांगी है खुदा से खुशियां उनकी
जो आता है इल्जाम हम पे तो इल्जाम रहने दो।

-


14 MAY 2020 AT 13:21

जीवन नदी में ‌प्यार की गंगा बहाकर
नाजुक डोर को प्यार‌ से थामकर
रूह से रूह का नाता जोड़ कर
मिली सारी खुशियाॅ॑ तुम्हें पाकर

मोहब्बत है तुमसे इस कदर
जीना आया तुम पे मर कर
रिश्ता नहीं तुम से बढ़ कर
ऊॅ॑च नीच से ऊपर उठकर


इश्क़ की कसौटीपे खरा उतर
प्यार में धोखा नहीं संभल कर
प्यार के पवित्र बंधन में बंध कर
धोखे से नहीं भरोसे से जीतकर
जीवन नौका चलती है मिलकर
Naini

-


14 MAY 2020 AT 13:37

मोहब्बत इबादत है रोका नहीं करते
जो हो जाऐं इश्क़ तो धोखा नहीं करते

पर देखा है "Queen " मोहब्बत कर के
इसमें कोई किसी को समझा नहीं करते

तोड़ जाते है दिल किसी काँच की तरह
यूँ आसानी से किसी पर भरोसा नहीं करते

इस जमाने में दिल से अच्छा कोई खेल नहीं
पर खिलोंना नहीं है दिल ,इस्से खेला नहीं करते

दिल रो देता है,जख्म हरा है ,ये खुद़ को खो देता
बहुत हुआ,नौनों से गंगा युमना बहाया नहीं करते

पर आज इतना गुजारिश करते है तुम से"जनाब "
कोई दिल दे दें तो ,यूँ ऐसे दिल उछाला नहीं करते !!!

-


14 MAY 2020 AT 12:58


प्यार पाना, कोई मौका नहीं
इसलिए प्यार में धोखा नहीं

प्यार तो ज़रूरत है,मन की
ज़रूरत नहीं, इसे धन की

बाँटो,तो पाता है वृद्धि
समेटो,तो कुंठित बुद्धि

प्यार में तो होता है अर्पण
नफ़रत का करती है,तर्पण

-