शिवानी शर्मा   (Jyoti Sharma)
931 Followers · 35 Following

Student
Joined 13 November 2019


Student
Joined 13 November 2019

सुबह की किरण
कुछ इस कदर आती है
कुछ ना उम्मीदों को भी उम्मीदों की नई किरण दिखा जाती है
कुछ नया करने का जुनून एक सुकून भरा पल लाती है।।

-



आज मेरा जन्मदिन हैं
और मैंने उपहार में खुद को
अगले जन्मदिन पर
सफलता प्राप्त करने का वादा दिया है!!

-



बेशक मृत्यु के बाद व्यक्ति का अस्तित्व मिट सकता है,
लेकिन उसके व्यक्तित्व का अस्तित्व कभी नहीं मिटता।।

-



खुद को पहचानना है मुझको
कुछ दर्द है सीने में जिसे छुपाना है मुझको
ख़मोशी में कुछ पल बिताना है मुझको
कुछ ज़ख्मों के निशान मिटाना है मुझको


-



क़िस्मत का बंद दरवाजा भी खुल सकता है
तुम्हारे दृढ़ संकल्प के द्वारा





-



यदि तुम्हारी सोच अच्छी है और तुम दिल खुश हो
तुम सुदंर हो
यदि तुम अपने दिल और मन से हर किसी कि खुशी चाहते हो
तुम सुदंर हो
यदि तुम्हारे मन में किसी के लिए भी नफरत ना हो
तुम सुदंर हो
यदि तुम दुसरे के अंदर के अच्छाई को देखते हो

-



उसका साथ मेरा नसीब था
और एक जन्नत सा था ये जहां

-



इसलिए हमें अपने कर्मो से वंचित नही रहना चाहिए
सदा अच्छे कर्मो की गठरी बांध कर सब्र कर करना चाहिए
और सदा बुरे कर्मो से दुर रहना चाहिए

-



उतने ही मनोरम हैं
जितने सब कलाओं से युक्त चाँद

-



मन के भावों को वयक्त करें
विचार-विमर्श की प्रक्रिया द्वारा
एक-दुसरे को बेहतर ढ़ंग से जाने

-


Fetching शिवानी शर्मा Quotes