सुबह की किरण
कुछ इस कदर आती है
कुछ ना उम्मीदों को भी उम्मीदों की नई किरण दिखा जाती है
कुछ नया करने का जुनून एक सुकून भरा पल लाती है।।
-
आज मेरा जन्मदिन हैं
और मैंने उपहार में खुद को
अगले जन्मदिन पर
सफलता प्राप्त करने का वादा दिया है!!-
बेशक मृत्यु के बाद व्यक्ति का अस्तित्व मिट सकता है,
लेकिन उसके व्यक्तित्व का अस्तित्व कभी नहीं मिटता।।-
खुद को पहचानना है मुझको
कुछ दर्द है सीने में जिसे छुपाना है मुझको
ख़मोशी में कुछ पल बिताना है मुझको
कुछ ज़ख्मों के निशान मिटाना है मुझको
-
क़िस्मत का बंद दरवाजा भी खुल सकता है
तुम्हारे दृढ़ संकल्प के द्वारा
-
यदि तुम्हारी सोच अच्छी है और तुम दिल खुश हो
तुम सुदंर हो
यदि तुम अपने दिल और मन से हर किसी कि खुशी चाहते हो
तुम सुदंर हो
यदि तुम्हारे मन में किसी के लिए भी नफरत ना हो
तुम सुदंर हो
यदि तुम दुसरे के अंदर के अच्छाई को देखते हो
-
इसलिए हमें अपने कर्मो से वंचित नही रहना चाहिए
सदा अच्छे कर्मो की गठरी बांध कर सब्र कर करना चाहिए
और सदा बुरे कर्मो से दुर रहना चाहिए
-
मन के भावों को वयक्त करें
विचार-विमर्श की प्रक्रिया द्वारा
एक-दुसरे को बेहतर ढ़ंग से जाने
-