कभी पैसे उधार मांग कर देखो जनाब,
क्या पता तुम्हारी कीमत पैसों से कम निकले।-
दोस्त, पैसे नहीं दिल से बड़े होना चाहिए
मुसीबत में सबके लिए खड़े होना चाहिए।-
अगर आप "अच्छे" हैं तो जरूरी नहीं की
आप "ढेर सारे पैसे" कमा सकें,
पर आप अपने आस पास "अच्छे लोगों"
को "जरूर कमाते" हैं,
और ये धन ऐसा है जो "बड़े बड़े पैसे" वालों
को भी "नसीब" नहीं होता..!!!
(:--स्तुति)
-
ये शहर-ऐ-मोहब्बत नही
ये बेवफाओं की गलियां हैं जनाब ,
यहाँ पर दिल बेच कर
पैसे खरीदे जाते हैं !
( पूरी कविता अनुशीर्षक में पढ़ें 👇 । )
-
यहाँ लोग सभी एक जैसे हैं।
पूछो न हमसे कि कैसे हैं।
मुस्कुरायेंगे सब साथ आपके
पास आपके जब तक पैसे हैं।-
कौन कहता है की पैसों से अपने नहीं खरीदे जाते
मैंने अमीरों के घर रिश्तों का जमावड़ा देखा हैं ...-
भारती : जल्दी से 1 ग्लास जूस दो,
लड़ाई होने वाली है!
एक ग्लास जूस पीने के बाद...
और भी दो, लड़ाई होने वाली है।😤
दुकानदार : पर लड़ाई कब होगी?😟🤔
भारती : जब तू पैसे माँगेगा।😤😝-