QUOTES ON #पुलिंदा

#पुलिंदा quotes

Trending | Latest
16 JUL 2019 AT 14:01

ख्वाहिशों का पुलिंदा बाँध, हम चले ख्वाबों के रस्ते,
दरख़्त हौसले का और हासिल सुकूं की छाँव तो हो !

-


16 DEC 2017 AT 20:31

रोज रोज ना आया करो , लेकर पुलिंदा शिकायतों का
महबूब हूँ तेरा, कोई नुमाइंदा नहीं सरकारी दफ्तर का !!

-


30 NOV 2019 AT 18:01

कारण अलग करने का
मजबूर क्यूँ होकर सौगंध विदाई कि खाते हो
मैं खिलखिलाता फूल हूँ आपके आँगन का
फिर क्यूँ मुझे तोड़ने की बात करते हो
भेज कर मुझे इरादा क्या है छिपाने का
आँचल वो क्यूँ अपना सूना देखना चाहते हो
हँसते हँसते आँखें भरेगी पुलिंदा यादों का
हौसला सहने का कहाँ से लाने का सोचते हो

-


12 AUG 2019 AT 20:21

कविता लंबी है, पर मेरे पास वक्त कम है।
कागज़ का पुलिंदा है पर मेरे अंदर रक्त कम है।

-


15 JAN 2020 AT 3:52

सोचा था चुरायेंगे दिल ताला तोड़ के
सो रही वो संदूकची खुला छोड़ के

-


12 OCT 2020 AT 18:58

न दुआ सलाम.. न खैरियत पूछतें है
ये मनचले 'yourquoters' पुलिन्दे झूठ के हैं बस..!!

-


15 JAN 2020 AT 7:27

जो पहले ही दिल हारा हो, तो चुराना कैसा
जो पूरा का पूरा तुम्हारा हो, उससे बहाना कैसा

-


10 JUL 2017 AT 20:02

हाँ, मैं इंसान हूँ,
गलतियों का पुलिंदा हूँ,साहेब,
उंगलियाँ आराम से उठाना,
थक जाओगें !!

-


16 FEB 2020 AT 15:03

मार्च क्लोजिंग...

उठा लाऊं क्या मोहब्बतों का पुलिंदा,
मार्च में इस बार बैठ कर तो हिसाब कर ले।

-


30 JUL 2017 AT 23:05

हम कभी मिले, ना मिले, ये दिल जरूर मिले,
ख्वाइशों का पुलिंदा हूँ,दिल में जगह जरूर मिले !!

-