ना समझो मुझे अपना पर
गैरों जैसा एहसास तो ना कराओ..!
कमियां गर मुझमें नजर आती हैं तुम्हे
पीठ पीछे क्यों सामने तो बताओ..!
-
क्या फायदा पीठ पीछे बोलने से
ख़ुद बोलते हो ख़ुद सुनते हो
मज़ा तो तब है जब सामने से बोलो
और सामने से सुनो.!!-
कायर हमेशा पीठ पीछे वार करते हैं,
जो वीर होते हैं वो सामने से वार करते हैं,,
पीठ पीछे वही बात करते हैं,,
जिनकी सामने आने की औकात नही होती है।
शुभ संध्या आप सभी शुभचिंतकों (अमरेश गिरि)
-
कुछ लोगों को मोहब्बत और इज्ज़त
दोनो ही रास नहीं आती
वक्त और जगह कोई भी हो
वो अपनी औकात दिखा ही देते हैं
-
प्रत्यक्ष नहीं सबके समक्ष कहते हैं
पीठ पर वार करना तो कायरों का काम है
हम "माली" सब की सामने से काटते हैं..👎👊-
समझ में नहीं आती कुछ रिवायती लोगों की घातें
सामने बनते हैं अपने से पीठ पीछे करते हैं बातें-
कुछ तो बात है न
यूँही नहीं पीठ पीछे ज़माना
बातें करता रहता है हमारी।-
खबर सब की है , कौन पीठ पीछे
क्या बोलता है , खामोश जरूर हूं
लेकिन इंतजार – ए –वक्त का है
जब उन्हें उनकी औकात दिखा देगें ,
माना मोहब्बत करते है तुमसे इसका ए
मतलब नही की तुम पीठ पीछे बाते करो
और हमे खबर भी ना होगी जिनको तुम
अपना समझती हो वो हमारे कायल है ।
-