तुम मेरे पिछले जन्म का पुण्य हो,
मैं तुम्हारे पिछले जन्म का पाप।-
जिसे जानता नहीं,वो शख्स
क्यों अपना सा लगता है,
है ये दिल्लगी या
पिछले जन्म का रिश्ता है ।-
ख़ुदा इतना भी बेरहम तो हो नहीं सकता "आशू"।
ज़रूर पिछले जनम मैंने किसी को तड़पाया होगा।-
शायद पिछले जन्म का कोई
कर्ज है।
जो अदा किया .....
वरना इतनी वफ़ा तो
मैंने सोची भी न थी ।।-
तुम्हें देखकर क्यों लगता है मुझको ऐसा?
पिछले जन्म में शायद हम मिल चुके हैं कहीं-
कुछ पाप किए होंगे हमने, पिछले जन्म में,
वरना ऐसा कैसे होता कि,
सब कुछ पाने के बाद भी..
आज कुछ नहीं है हमारे हाथ में..!-
पिछले जन्म में मुझे प्यार मंदिर में हुआ था
इस जन्म में मुझे प्यार mall में होगा ऐसा पंडित जी ने कहा था,,
पर mall में मिलने का मुहूर्त बीत गया इस lockdown के चक्कर में
हाय रे corona.... तू मर जा रे corona...
😉😁😁😁😉😉😉😁😁😁😁-
बिना वजह तो नहीं मिले हो मुझसे आप
शायद पिछले जन्म में हाथ छूट गया होगा आपसे-
पिछले "जन्म" में "इश्क़" रहा होगा शायद!
मेहबूब तो नही, फिर भी
"दिल" मे हल्की सी "जलन" रहती है।-