Abhinav Gupta   (Abhinav Gupta)
802 Followers · 383 Following

read more
Joined 29 September 2017


read more
Joined 29 September 2017
1 MAY AT 0:15

जीवन में कुछ ही व्यक्ति ऐसे हैं, जिनके समक्ष मैंने अपने..
कठोर होने का भ्रम तोड़ कर अपने, आंसुओं को बह जाने दिया..

-


30 APR AT 20:37

मैंने प्रेम को समझने के लिए
देखी फिल्में,
पढ़ी कविताएं,
सुना संगीत भी,
परंतु मैंने समझा प्रेम को तुम्हारी आंखें पढ़ने के बाद..!!

-


30 APR AT 0:59

वह सभी चुंबन जो दिए जाते हैं
किसी को प्रेम में
वह आपस में बदल लेते हैं
होंठो की रेखाएं
हृदय की गति
व एक दूसरे की आत्मा...

-


30 APR AT 0:55

सांवली स्त्रियों ने ही सम्भाल रखी है सृष्टि की सुन्दरता,
मैंने दूध जैसे गोरे चेहरे पर तो अक्सर फरेब देखा है..

-


30 APR AT 0:52

मेरे वर्तमान की तमाम परिस्थितियां संघर्षों से घिरी हैं,
मेरा यूं मौन हो जाना,
मेरे अहंकारी होने का प्रतीक नहीं है..!

-


30 APR AT 0:48

जब एक unit blood के लिए आपको social media पर पोस्ट करना पड़ता है,
तो फिर शादी में 500 रिश्तेदार और birthday में 300 दोस्तों का दिखावा क्यों करना ?

-


30 APR AT 0:44

जब मुश्किल समय आए सबकुछ बेकाबू हो जाए,
तब उससे थोड़ा और प्रेम करना जिससे अब तक तुम करते आए हो।

-


27 APR AT 21:42

मुझे गुरुर नहीं फ़क़ है अपने किरदार पे..
मैं हाथ पकड़ता हूँ तो कसकर पकड़ता हूँ...!!!

-


27 APR AT 21:39

बस फिर और क्या ही चाहिए होगा उस पुरुष को, यदि इस छल कपट की दुनियां में
ज़िंदगी भर के लिए हाथ थामने वाला सच्चा हमसफर मिल जाए

-


27 APR AT 21:36

पसंदीदा शख्स से मिलने के लिए बोला गया झूठ प्रेम के अध्याय में एक पवित्र कर्म माना जाता है...

-


Fetching Abhinav Gupta Quotes