तेरी शक्कर के बिना, बने न मेरी चाय
पवार पावर देख कर, मोदी जी भन्नाय-
हजार मर्तबा धोयी,
चमक हर बार नयी..
गज़ब ठहरी तेरी यादों की पावर,
घिसती ही नही...
-
'अ'हम पर भारी पड़ती देख 'आ'की मात्रा
"मुमकिन है"की निकली जीवित शव जात्रा
(पवार=पावर)-
युवा तो हम है जब हो विचार शुद्ध
हो हमारा आचार संयम, जुनून हो कर दिखाने का
प्रतिभा हो खरी हमारी, चाहे तन हो क्षीण
मगर मन में ना हो तनिक भी कसक
लक्ष्य ओझिल ना हो एक पल के लिए
हो पलकें कितनी भी झुकी
सपने देखे हम खुली आँखो से
बंद ना हो आँखे हमारी ....-
अपने चश्मे से हर किसी को दिखाने की कोशिश मत करना ,
क्योंकि हर किसी के आँखों का पावर एक समान नहीं होता ।-
इतिहास गवाह हैं
राजपूतों को जिसने भी टोका है
राजपूतों ने उन्हें ठोका है.....-
समय पैसा पावर जवानी रिश्तेदार और इश्क
सब बंद मुट्ठी में रेत समान ।-
गुस्से में ग़लत करने वाला सुधर सकता हैं,
लेकिन पैसा और सत्ता के पावर में ग़लत करने वाला कभी नहीं सुधरता...!!-
गलती हमारी थी ,कि हम तुम्हे समझ ना बैठे.!
वरना बात हमारी कहा और औकात तुम्हारी कहा !!-
पावर के चक्कर मे पवार लिये जुड़ाये
पवार अपने रास्ते मोदी रहे चिल्लाए
-