Neeraj Pandey   (N@P✍️)
646 Followers · 727 Following

read more
Joined 6 April 2021


read more
Joined 6 April 2021
27 JUN AT 15:08

तेरा बदन वो शराब है जिसमें नशा भी बेहिसाब है,
हर अंदाज़ तेरा कातिलाना, और हर बात लाजवाब है I

-


3 MAY AT 17:40

किसी को छोड़ना एक कला हो सकती हैं ,
फिर उसकी याद जीवनभर के लिए सज़ा हो सकती हैं।

-


1 APR AT 22:12

भरोसा करके थोड़ा थोड़ा बिकता रहा ,
कब खत्म हो गया पता ही न चला।

-


31 MAR AT 13:58

दिल से बिखेरे लोग ,
अक्सर चेहरे चमकाने में लगे हैं !

-


5 MAR AT 13:57

तू मेरे दिल का सुकून है,
तू मेरी रूह का नूर है,
तुझसे ही जुड़ी है मेरी हर खुशी,
तू ही मेरा फख़्र, तू ही मेरा गुरूर है।

-


23 JAN AT 22:12

बुद्धी से चलोगे तो भावनायें ठोकर खाएगी,
भावनाओं से चलोगे तो जीवन अमृत हो जाएगी।

-


9 DEC 2024 AT 21:58

मोहब्बत की अधूरी बातें मुलाक़ातों में होतीं है।
लब ख़ामोश रहतें है धड़कनों में बात होती हैं।

-


1 OCT 2024 AT 19:54

मैं तुम्हारी काया से लिपटकर आत्मा को छू जाऊँगा।
तुम इश्क़ इश्क़ चिल्लाओगी पर बैराग मुझमे ही पाओगी ।

-


27 SEP 2024 AT 21:37

ज़िक्र जब जब तुम्हारे नाम का हुआ ,
चेहरे की रंगत से इश्क़ का इज़हार हुआ।

-


29 AUG 2024 AT 15:56

मेरे ज़ख्मों पे नमक मेरे अपनों ने रगड़ा,
नादान था मैं जो मेरे मुख से हमेशा सच निकला।

-


Fetching Neeraj Pandey Quotes