Sunita Jha   (Kurisunita)
6 Followers · 8 Following

Joined 20 August 2020


Joined 20 August 2020
1 JUL 2021 AT 12:24


कोरोना मुक्त भारत बनाना है
वैक्सीन ज़रूर लगवाना है
चाहे मिले कोविशिल्ड या
कोवैक्सिन या मिले स्पुतनिक
या फिर मिल जाए फ़ाइजर, मॉडर्ना !!
वैक्सीन ज़रूर है लगवाना,
न चलेगा अब कोई बहाना।
किसी एक व्यक्ति की नहीं ये बात
पूरे समाज और देश को सुरक्षित है करना।।

-


17 JUN 2021 AT 21:05

विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत के साथ आगे बढ़ना ही समझदारी है।

-


17 JUN 2021 AT 12:38

दोस्त बनके निभाते हो शत्रुता, क्या यही तुम्हारा धर्म है ?
क्या यही बची तेरे अन्दर मानवता ?

-


20 NOV 2020 AT 14:11

उगते सूरज की पूजा होती सर्व ,
डूबते सूर्य की पूजा कर भी,करते गर्व
छठ है ऐसा महापर्व

🙏🏻आप सभी को छठ महापर्व की अनन्त शुभकामनाएँ 🙏🏻

-


23 SEP 2020 AT 17:29


हो अच्छी संगत
तो
दिखती अच्छी रंगत

-


20 SEP 2020 AT 13:34


सुबह हो ख़ुशनुमा
और रात हो सुकून भरा
इससे ज़्यादा जीवन में
चाहिए क्या भला !!

-


20 SEP 2020 AT 0:27

अपने चश्मे से हर किसी को दिखाने की कोशिश मत करना ,
क्योंकि हर किसी के आँखों का पावर एक समान नहीं होता ।

-


10 SEP 2020 AT 14:26

हम
न होने देंगे तुझे कोई ग़म
चाहे मेरी साँसें भी पड़ जाये कम !
न किसी में है इतना दम
कि कर पाए मेरी चाहत को ख़त्म ।

-


3 SEP 2020 AT 16:39

कि हम मिल पाएँगे कभी कहीं
होती रहेंगी हरदम बातें यूँ ही
चाहतों का दौर चलेगा ,
होती रहेंगी मुलाक़ातें कहीं न कहीं
बातें ...न रह पाएँगी किसी से छिपीं ।

-


3 SEP 2020 AT 13:28

Hot tea with new hopes

-


Fetching Sunita Jha Quotes