There is passion in love,
there is peace in friendship.-
shubham_rajput1003 insta I'd
वो कहती थी कि कभी
छोड़ कर मत जाना,
फिर एक दिन वही
छोड़ कर चली गई....-
जो दिल❤️ में दिमाग ना रखता हो
वो होता है yarr
जो हर पल कुछ भी बकता हो 😂
वो होता है yarr, 😘❤️"
जो आंसुओ😭 को मुस्कान में बदलता है🙂
वो होता है yarrr,🙂☝️"
जो कुछ भी करके तेरा काम करता है
वो होता है yarrr,🥰🤝"
जो हर पल तुम्हारे साथ हो
वो होता है yarrr😘❤️"
जो हर problem को मात दे
वो होता है yarrr 🥰😍
- @mr.ssr
-
इतिहास गवाह हैं
राजपूतों को जिसने भी टोका है
राजपूतों ने उन्हें ठोका है.....-
शौक हमारे थोड़े कम हैं,
क्योंकि घर के सबसे बड़े हम हैं....-
अगर कोई ignore करे तो उनसे
दूर हो जाओ रिश्ता अपनी जगह
Self respect अपनी जगह...!!-
दवा में कोई खुशी नहीं और,
खुशी जैसी कोई दवा नहीं हैं...!!-
Kisi ne aana bhi chaha....
to bhaga diya hmne....
basa ke tumko dil me....
curfew laga diya hmne....!!
❤️❤️❤️
-
प्यार तो बेरोजगारी में होता है,
दौलत देख कर तो रिश्ते होते है..!!-