QUOTES ON #परदेस

#परदेस quotes

Trending | Latest
22 DEC 2021 AT 20:08

सुनो तुम्हें सुन लेता हूँ मैं
जब जब प्रीति उमड़ती है
सुनो तुम्हें सुन लेता हूँ मैं
वेदना कोई जब जगती है

तार जोड़ रखे हैं तुमसे
अटूट है वो अदृश्य भी है
सुनो प्रेम करता हूँ तुमसे
तुम बिन कोई दृश्य न है

-


7 MAR 2021 AT 10:21

परदेशी के भाग में
रातें कटती जाग
लग जाती बिन बात के
रोटी कैसी आग

-


6 APR 2018 AT 22:45

कुछ दूरियाँ खत्म नहीं होती,
कुछ नजदीकियाँ करीब नहीं आती,
परदेस में रहने वालों को माँ से,
अकेलापन छुपाने की तरकीब नहीं आती!

-


1 MAR 2020 AT 22:39

आँसू निकले परदेस में भीगा माँ का प्यार
दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार

-


15 JAN 2022 AT 0:50

घर से दूर रहकर
महसूस होता कि काश
मैं भी अभी रहता माँ के पास।

जब होता था जरा सा
तबियत खराब।
तो माँ जी जान लगा देती थी
पुरी रखती थी ख्याल ।

आज जब परदेश में पड़ा बीमार
कसम से माँ तेरी याद
बहुत सतायी माँ।
कि काश गर होता संभव तो
मैं कुछ क्षण आंचल में बैठकर
कर पाता कुछ विश्राम।

परदेश का जीवन
है बहुत कठोर

पर माँ वादा है तुमसे
अबके बरस जेठ में
मैं जरूर लौट आऊंगा
अपने घर की और।

©️सुकान्त सुमन

-


19 NOV 2017 AT 14:27

अनपढ़ ही अच्छे थे बच्चे
पढ़ लिखकर परदेसी हो गए

-


6 OCT 2021 AT 21:37

यादों में सिमटकर जीना हैं
हर बार अपने दिल को इसी
बात पर समझाना हैं
कश्मकश ना होती
शायद इस दिल को
तो दिल का हाल उससे
भी सुनाया होगा
आसान नहीं थी राहे
मोहब्बत जान-ए-जाना
कितनी बार इस दिल
को समझाया था
हर बार टूट कर भी
ख़ुद को इस दिल
ने संभाला था

-


20 JUL 2018 AT 21:27

लौट जाता हूँ जल्द ही,
पुराने शहर से बेवफ़ा बन के,
ये परदेस की नौकरी,
तलाक़ सी मालूम होती है।



-



ओ बसन्ती! पवन पागल
न जा रे न जा!
रोको कोई....
(अनुशीर्षक में)

-


19 DEC 2017 AT 16:38

अपनी राहों पर चले पथिक लक्ष्य के साथ
मगर सफलता ले गई दूर पकड़ कर हाथ

-