जब प्यार तुमसे करते है हम
तो झगड़ा करने कही और थोड़ी जायेंगे हम-
गुस्सा और नाराजगी बारिश की तरह होना चाहिए
जो बरस कर खत्म हो जाए..!
अपनापन हवा की तरह होना चाहिए जो
खामोश तो हो, किंतु हमेशा आस पास रहे ।
🌷आपका दिन शुभ हो 🙏🌷-
नाराज़ होना और रूठना,रिश्तों में बहुत अहम है।
मगर हमारे बिना किसी की ज़िंदगी ठहर जायेगी।
ये सोचना भी एक वहम है।।
🌷आपका दिन शुभ हो 🙏🌷-
नाराजगी बहुत कोमल होती है।
अपनत्व का स्पर्श मिलते ही
समाप्त हो जाती है...........!!
🌹🙏जय श्री राधे 🙏🌹-
झगड़ा करोगी तो झगड़ा हम भी करेंगे ,।
तुम जब रूठ जाओगी तो तुझे मनाने के लिए तुमझे बेसुमार इश्क़
हम करेंगे,।,।
तुम मुझ से ओर में तुझ से जुड़ा रहूंगा,।। उम्र भर ऐसा रिश्ता हम
उम्र भर बना कर रखेगे,,।-
नाराज़गी भी बड़ी प्यारी है,
अछछो अछछो के फुले हुए मुंह देखने को मिलते है..!-
प्यार के गुलदस्ते में झगड़े का भी फूल है, तेरा गुस्सा तेरी मोहब्बत सब कबूल है ।
-
चलो हम आज
एक वादा ये भी निभा दे
जो हम से नाराज है
उनकी भी कुशलता का
उन्ही से पता ले-
कितना भी नाराज़ हो जाऊँ,
कितना भी परेशान हो जाऊँ ,
लेकिन फिर भी तेरी एक मुस्कान,
सारे गिलेशिकवे दूर कर ही देती है।-