QUOTES ON #नाराजगी_स्नेह

#नाराजगी_स्नेह quotes

Trending | Latest
24 JUN 2020 AT 17:32

जब प्यार तुमसे करते है हम
तो झगड़ा करने कही और थोड़ी जायेंगे हम

-



गुस्सा और नाराजगी बारिश की तरह होना चाहिए
जो बरस कर खत्म हो जाए..!
अपनापन हवा की तरह होना चाहिए जो
खामोश तो हो, किंतु हमेशा आस पास रहे ।





🌷आपका दिन शुभ हो 🙏🌷

-



नाराज़ होना और रूठना,रिश्तों में बहुत अहम है।
मगर हमारे बिना किसी की ज़िंदगी ठहर जायेगी।
ये सोचना भी एक वहम है।।

🌷आपका दिन शुभ हो 🙏🌷

-



नाराजगी बहुत कोमल होती है।
अपनत्व का स्पर्श मिलते ही
समाप्त हो जाती है...........!!

🌹🙏जय श्री राधे 🙏🌹

-


10 NOV 2019 AT 17:12

नाराजगी भी बडी प्यारी है,
चंद पलों में प्यार दुगना कर देती है।

-


24 JUN 2020 AT 22:00

झगड़ा करोगी तो झगड़ा हम भी करेंगे ,।
तुम जब रूठ जाओगी तो तुझे मनाने के लिए तुमझे बेसुमार इश्क़
हम करेंगे,।,।
तुम मुझ से ओर में तुझ से जुड़ा रहूंगा,।। उम्र भर ऐसा रिश्ता हम
उम्र भर बना कर रखेगे,,।

-


10 NOV 2019 AT 17:32

नाराज़गी भी बड़ी प्यारी है,
अछछो अछछो के फुले हुए मुंह देखने को मिलते है..!

-


24 JUN 2020 AT 18:01

प्यार के गुलदस्ते में झगड़े का भी फूल है, तेरा गुस्सा तेरी मोहब्बत सब कबूल है ।

-



चलो हम आज
एक वादा ये भी निभा दे
जो हम से नाराज है
उनकी भी कुशलता का
उन्ही से पता ले

-



कितना भी नाराज़ हो जाऊँ,
कितना भी परेशान हो जाऊँ ,
लेकिन फिर भी तेरी एक मुस्कान,
सारे गिलेशिकवे दूर कर ही देती है।

-