ये वक्त थमता नहीं है ये रातें गुजर जाती है। । ये इश्क़ ऐसा है यारा बस आपकी याद आती है।
-
मोहब्बत में आसमां सजाकर भी देखा , । मगर इन आंसूओं की बारिश ने मेरी मोहब्बत ना देखी।
-
उसकी हर अदा में दिल थाम लेता हूं..... हर रोज़ इश्क का इम्तेहान देता हूं.....
-
अब हमारी मोहब्बत में वो बात ना रही बस यादों के किस्से हैं मुलाकात ना रही
-
तेरी आंखों की तारीफ में कितने श़ेर लिख डाले.. कलम भी तेरी आंखों का काजल हो गया....
-
ये मोहब्बत फासलों से और बढ़ती जायेगी ... सोचा ना था आंखों से धड़कन में समायेगी...
-
वो मुकद्दर में ना सही दिल में शुमार है.. ख़बर उनको भी है उनका इंतजार है..💕
-
तेरी तस्वीर देखकर मेरा इश्क जवां हो जाता है , नींद कभी न आती आंखों में सपनों में खो जाता है।
-
इस मोहब्बत की पाक़ीजगी क्या बताएं , वो मुकद्दर में ना सही दिल में शुमार हैं । चेहरा मुस्कुरा जाता है उनका नाम सुनकर, अगर जिंदगी में होते तो हर रोज बुखार है ।
-
बस तुम यूं ही बैठी रहो, दिल को मेरे सुकून आता रहे... क्या करें इस मोहब्बत का मुलाकात के बाद नींद-ओ-चैन जाता रहे ..
-