QUOTES ON #नागिन

#नागिन quotes

Trending | Latest
2 APR 2020 AT 2:35

उसने पूछा - आस्तीन का साँप🐍
मैंने कहा- करीबी मित्र😣

-


9 APR 2021 AT 9:01

वो मेरे दिल से उतर गए हैं कुछ ऐसे...
सांप-सीढ़ी में 99 पर सांप ने काटा हो जैसे...

-


15 NOV 2020 AT 22:02

कल दिल निचोड़ा था महफ़िल में सुन बेवफ़ा
हैरान हूँ नागिन को भी ज़हरीली न कह पाया

-


25 SEP 2019 AT 10:01

इच्छाधारी नागिन सी हो गईहै ज़िन्दगी
लगातार इच्छाओं की आपूर्ति कर रही
और कोई सँपेरा है छुपा यहीं पर कहीं
वो जोर-जोर से बीन बजा रहा है वही

-


11 JUL 2021 AT 7:34

❤️💐मिडिलक्लास लड़के💐❤️

-


6 FEB 2021 AT 11:53

बस इतना कहा था नागिन सी लगती हो तुम
होठों पर होंठ रखे और ख़ामोश कर दिया।

-


25 NOV 2019 AT 8:21

कटती नहीं
बिन तेरे।
बन के नागिन
डसती है
बिन तेरे।

-


29 JAN 2021 AT 16:11

तुम्हारे शौक होंगे कुत्ते बिल्ली के
मेरी वाली नागिन पाले बैठी है

-


7 JUN 2020 AT 8:01

लिखनेवाले सुन लो गुरु तुम 
लाईक कमेंट के फेर में जिस दिन फंसे
पानी माँगना तो बहुत दूर है 
फेकोगे मुँह से झाग जैसे बैरी नागिन डसे।
✍🏻--" विशाल नारायण "

-


28 OCT 2020 AT 19:00

कातिलों का शहर है ये,
कातिल ही कातिल हैं सब यहां,

हर इक शख्स बेवफ़ा है,
कोई नहीं प्यार के काबिल अब यहां..

हो सके तो थोड़ा किनारा ही रखना, जनाब!
क्या पता, कोई नागिन ड्स ले कब कहां..!

-