QUOTES ON #नाकामयाबी

#नाकामयाबी quotes

Trending | Latest
17 AUG 2020 AT 16:52

नाकामयाबी की मुकम्मल मिशाल हूं
जो कभी सुलझ न सका वो सवाल हूं
सूखे हुए पेड़ की टूटी हुयी वो डाल हूं
जिस पर परिंदों का बसेरा नहीं — % &

-


29 OCT 2017 AT 7:49

कहते है उठने के लिए गिरना जरूरी है
तो चलो पहले गिर कर ही देख लिया जाए ।

-


21 DEC 2017 AT 20:38

मेरी कुछ नाकामयाबीयो को देखकर उसने मेरा साथ छोड़ दिया
मेरे हौसले को देखकर किसी ने मेरा हाथ थाम लिया

-


23 AUG 2020 AT 18:23

भीग ना सका उसके साथ बारिश में
ये कैसी नाकामयाब सी बारिश हुई है;

-


31 DEC 2019 AT 9:56

अगर ज़िन्दगी में कभी असफलता हाथ लगे तो घबराना मत,

क्यों कि नाकामयाबिया ही हमें, हमारी मंजिल का रास्ता दिखाती हैं।।

-


8 JUL 2020 AT 9:38

कोई नाकामयाबी की सबूत माँगे तो मेरा पता बता देना
शर्म आती है मुझे बहक में आ कर कहीँ मेरी मूरत बना देना...

-



नकामायबी से ऐसा रिश्ता जुड़ा
की अपनो ने भी बीच भवर मे साथ छोड़ा

-


14 NOV 2018 AT 15:54

Paid Content

-


26 DEC 2019 AT 13:35

जितना
नाकामयाबी के
अंधेरों से
गुजरोगे
जीत उतनी ही
चमकदार होगी

-


23 APR 2020 AT 14:28

कोई नाकामयाब है,
उसके सपने जल रहें हैं।
कोई कामयाब है,
उसके अपने जल रहें हैं!!

-