वक्त ही तो है
बीत जायेगा,
दुख का ये पल पीछे छूट जायेगा
आयेगी फिर से खुशियों की वो सुबह
और होंगे हम कामयाबी के शिखर
वक्त ही तो है
बीत जायेगा।।-
Favorite sport: cricket 🏏🏏
Passion: gyming🏋️♀️🏋️♂️
Wish me 30 march read more
रात की काली घटा छट गई
सूर्य की किरणे नई उम्मीदें लाई है
उदासी के अंधेरे से निकल कर
उत्साह की नई सुबह जीवन को रौशन करने आई है।-
Be so busy improving yourself that you have no time to criticize others.
-
अधूरे पन्नो में जिंदगी का सार ढूंढने चला था मैं
बिना नौका के दरिया पार करने चला था मैं
जब टूटा वेहम तो पता चला मुझे
बसते है जहा पत्थर दिल वाले
वहा मोहब्बत करने चला था मैं-
इश्क में हारे जरूर है
पर मोहब्बत पे ऐतबार आज भी है,
कहते है लोग दौलत से चलती है ये दुनिया
पर मोहब्बत के खंभों पे टिकी ये सृष्टि आज भी है-
जो बदला जा सके उसे बदलो
जो बदला न जा सके उसे स्वीकार करो
और जो स्वीकारा न जा सके उससे दूर
हो जाओ
लेकिन स्वयं को खुश रखो।।
-स्वामी विवेकानं (The inspiration
and role model of every youth)-
बहुत जीलिए दूसरों के खातिर
अब हम अपने कश्ती में अकेले
अपनी राहों में अपनी दुनिया में
न किसी की चाहत न किसी की तमन्ना
-
है एक मेरा भी सच्चा यार
जो मेरे गम में रोता है और
खुशी में खुश होता है,
लोग उसे आइना,दर्पण
या शीशा कई नामों से पुकारते है
🙂😌-
जो हुआ वो अच्छे के लिये हुआ,
जो हो रहा वो भी अच्छे के लिये हो रहा,
और जो होगा वो भी अच्छे के लिये होगा,
पर वो अच्छा होते-होते कही इतना बुरा न हो जाये की उस अच्छे के होने या न होने से कोई फर्क न पड़े
........-