Sonia Malik   (सोनिया मलिक)
1.1k Followers · 459 Following

read more
Joined 22 April 2020


read more
Joined 22 April 2020
1 APR AT 10:08

यूं ही तुम्हारे
कंधे से कंधा मिलाकर
चलते रहना है !!
रास्ते जो भी हों
मंजिले जो भी हो !!

-


1 APR AT 10:08

यूं ही तुम्हारे
कंधे से कंधा मिलाकर
चलते रहना है !!
रास्ते जो भी हों
मंजिले जो भी हो !!

-


1 APR AT 10:05

ये कैसी गुस्ताखी
दिल यार कर बैठा
उनकी इजाज़त के बैगर
उनसे प्यार कर बैठा ♥️

-


8 MAR AT 8:10

गिरा ना पाए जिसको कोई
ऐसा मजबूत स्तंभ दिखा
हर नारी में मुझको
दुर्गा का प्रतिबिंब दिखा

-


22 FEB AT 17:12

मुखोटों के शहर में
अकेली बेनकाब हूं ..!
आ ही गए तो पूरा पढ़ना मुझे
मैं कोई एक कहानी नहीं
पूरी की पूरी किताब हूं..!!

-


7 FEB AT 15:04

मेरे लिए हर वो दिन
Rose day है
जब तुम्हे देखकर
गुलाब सी चहक जाती हूं मैं..
जब तुम्हारे साथ होकर
गुलाब सी महक जाती हूं मैं..!!
मेरे लिए हर वो दिन
Rose day है
जब तुम्हारे होने के अहसास से
काटों में भी मुस्कुरा लेती हूं मैं..
जब हर दिन एक नया रंग चढ़ा
गुलाब सी इतरा लेती हूं मैं..!!
#RoseDay

-


31 JAN AT 16:20

शुद्ध करने को तन अपना
कितनी बार गंगा नहाओगे??
मन से पाप न मिटा सके
और कितने कुंभ तुम जाओगे??
गौर करो जरा कर्मों पर
यूंही पार लग जाओगे 😇
#महाकुंभ2025

-


31 JAN AT 16:19

शुद्ध करने को तन अपना
कितनी बार गंगा नहाओगे??
मन से पाप न मिटा सके
और कितने कुंभ तुम जाओगे??
गौर करो जरा कर्मों पर
यूंही पार लग जाओगे 😇
#महाकुंभ2025

-


31 JAN AT 13:23

सफर में हो जिद्दी हो अलबेले चले हैं..
भीड़ से हटकर जो अकेले चले हैं..!
सब वाकिफ हैं यहां..
एक दिन उनके पीछे ही मेले चले हैं..!!

-


2 OCT 2024 AT 20:26

जब कोशिशें हर तरफ से हों गिराने की
तुम्हें बस चलते जाना है..
इरादा मजबूत और नियत नेक रखना
होगा वही तो तुमने ठाना है..!

-


Fetching Sonia Malik Quotes