Sonia Malik   (सोनिया मलिक)
1.1k Followers · 459 Following

read more
Joined 22 April 2020


read more
Joined 22 April 2020
20 APR AT 23:04

सफर में बवाल था
मुस्कुराने पे सवाल था।
मैं बेफिक्र हो चलती गई
क्यूंकि हमसफर बेमिसाल था।

-


13 APR AT 17:42

चाय पे ख्याल आया 🤯
फिर वही सवाल आया😕
जहर है छोड दूं ??🤮
रिश्ता पुराना तोड़ दूं 💔
सोच थोड़ी गहरी है🤔
और ख्याल भी जहरी है🥵
पर फिलहाल तो जनाब!
जिन्दगी चाय से शुरु है ☕
और चाय पे ठहरी है☕

-


11 APR AT 10:07

आगे मंजिल नूरानी है
पीछे यादें पुरानी हैं
फिर क्यूं दम सा घुट रहा है
लगता है कुछ छुट रहा है

-


11 APR AT 9:58

ना किसी की बराबरी करनी
ना किसी से आगे जाने की हौड़ है.!
कुछ लक्ष्य है जिन्दगी के
बस जिन तक मेरी दौड़ है..!!

-


29 MAR AT 8:50

गाँव ने एक दिन शहर से पूछा -
भाई! तू इतनी अकड़ में क्यूं रहता है हमेशा?
शहर बोला-
मुझमें बड़ी बड़ी इमारतें समाई हैं, मैं बड़े बड़े कारोबार चलाता हूँ, देश की अर्थवयवस्था संभालता हूँ, मैं सिर्फ चांद तक ही नहीं पहुँचा मैं तो मंगल पर जीवन खोज रहा हूँ। तुम बताओ, तुमने क्या किया ।सदियाँ बीत गई तुम आज भी वहीं हो जहाँ कल थे।
मुस्कुराते हुए गाँव बोला-
" मैं इतने सालों से तुम्हारे जैसे शहर बना रहा था।
बड़ी बड़ी इमारतें बनाई जिन मजदूरों ने,
उद्योग और कारखाने चलाए जिन गरीबों ने
उनके घर चला रहा था।
पहुंचे होगे तुम चांद पर
मैं उनको यहीं पर जीना सिखा रहा था"

- सोनिया मलिक ✍

-


8 MAR AT 9:17

Sometimes as soft as FLOWER
Sometimes as ignited as FIRE
She has all the beauty to ADMIRE
She can carry everything inside HER
Yes ! SHE do have all that POWER 😇

-


19 FEB AT 9:49

Stop chasing people who
Aren't worth attention..!
& pursue bigger things in life
that are chasing your attention.!

-


16 FEB AT 21:16

लोग कहते हैं
सबके पास सब कुछ नहीं होता .!
मगर हमारा सब कुछ उनके पास है
जो हमारे सब कुछ हैं .!!💞

-


10 FEB AT 17:32

मोहब्बत में काश हम
एक मुकम्मल ख्वाब होते
तुम दिल से पुकारते
हम हाज़िर जनाब होते
टटोला सिर्फ "काँटों" को गया
फिर हम कैसे "गुलाब" होते..!!

-


22 JAN AT 7:33

जो राम का है
वो राम को मिलना तय है
इतिहास गवाह है
अधर्म पर धर्म सर्वदा अजय है 🙏

-


Fetching Sonia Malik Quotes