......
-
करलो नवराते का जगराता,
दौड़ी आएगी मेरी माता.!
सुन के भक्तों की पुकार,
होकर सिंह पे सवार..
लहरा के विजय पताका,
दौड़ी आएगी मेरी माता!
करने मन का दूर विकार,
देने खुशियाँ अपरंपार..
जिसका दर्शन दोष मिटाता,
दौड़ी आएगी मेरी माता!
करने दुष्टों का संहार,
धर के दुर्गा का अवतार,
जिसका गाए गुण विधाता,
दौड़ी आएगी मेरी माता!-
या देवी सर्व भूतेशु, शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
मां दुर्गा आपको, सुख शांति, यश, सम्पदा और कीर्ति
प्रदान करें..!!!
जय माता दी।।।-
छिपाए रहती है खुद में
तुम्हारे वजूद की वास्तविकता को
क्यों भूल जाती है
कि तुझ में भी
इक चंडी स्वरूप रहता है-
आज साबार हँसमुख नंदन
जिसका करपा जीन भर
ध्यवे हर आलय
आज आया दिन उपघड ध्यावन
साज सोवे,ज्योत नैनलोचन
माता मेरी आज लाल चुनर में
खुब साजे
बाट हर वक्त तेरी ये भक्त
रमवे खेलन में थारी ताल जोवे
-
मन में है बसी बस चाह यही.. प्रिय नाम तुम्हारा उच़ारा करूं..
बिठला के तुम्हें मन मंदिर में, मन मोहिनी मूर्ति निहारा करूं..
भरके दृग पात्रों में प्रेम का जल, मां पद पंकज पाद पखारा करूं..
बन प्रेम पुजारी तुम्हारा मैं मां, नित आरती भव्य उतारा करूं..
नित आरती भव्य उतारा करूं.. 🙏
नवरात्र पर्व की हार्दिक बधाई एवं मंगकामनाएं 🙏🙂-
मां शैलपुत्री के एक हाथ में फूल व दूसरे में
त्रिशूल यह संदेश है कि माता के रूप में नारी
भक्तों के हित में राक्षसों के नाश हेतु कुछ भी
कर सकती हैं क्योंकि दूसरों का भला चाहने
वालों के लिए सब कुछ सम्भव है, यही
महाराजा अग्रसैन का संदेश है, इसलिए दूसरों
को सुख देने का प्रयास करें ताकि आप के
पास भी खुशियों की कभी कमी नहीं रहे-
एक बार फिर ये दिल लगा सीमा लाँघने,
प्यास इतनी बढ़ गयी,
मैं आज फिर आ गया, मन्दिर में तुझे माँगने।-
नई सुबह का नया रूप🌄
हल्की धूप निखरी अद्भुत☀
मंगल हो नव संवत् का अहसास🎇
जगत जननी करती हैं आगाज़🚩
शक्ति स्वास्थ्य और सिद्धि की आस⚡
मन की आस्था पर है विश्वास 🌹🌺
नववर्ष की शुभकामनाएँ 🎇🙏-