साँझ🕊️   ("साँझ" यदुवंशी)
1.4k Followers · 399 Following

read more
Joined 20 July 2021


read more
Joined 20 July 2021
YESTERDAY AT 17:50

कौन पोंछेगा रुखसार से अब मेरी आँखों का पानी,
कर लिए जज़्बात पत्थर के, सह ली ये पीर पुरानी।

-


24 JUL AT 12:39


ना वो अल्लाह, ना राम, ना ओंकार है,
रंगों से भी उसका ना कोई सरोकार है,

वो कूज़ा-गर है अपने ही भीतर का ब्रह्म,
वो दिखता नहीं है, वो बस निराकार है।

-


23 JUL AT 16:49

-


20 JUL AT 16:36

धरती के आले के नीचे,
चाँद और सूरज की दूरी सा,
मैं ढू़ँढती रहती हूँ उसको
जो घूमता मुझमें धूरी सा।

-


20 JUL AT 16:09

रात गए वो आता,
खूब मुझे सताता,
गालों को काटे अक्सर,
कौन सखी साजन? ना सखी मच्छर!

-


20 JUL AT 14:35

दूर भी तो जाते नहीं हो तुम हमसे,
रास आती नहीं तुझे मेरी सोहबत भी।
ये कैसा रिश्ता है तेरे और मेरे दरमियां
फासले भी बहुत हैं और मोहब्बत भी।

-


19 JUL AT 18:59

कितनी बोझिल सी लग रही है आज ये शाम-ए-गम,
भीतर दबा है जैसे तूफ़ान कोई, और आँखें हैं नम,
ना पूछो तुम हमसे हमारी बेबसी का राज़ यारो,
हमने खुद से भी ना कही कभी दास्तान-ए-गम।

-


18 JUL AT 14:49

मैं खुद से एक मुलाक़ात चाहती हूँ...

-


14 JUL AT 21:21

थे सपने कुछ चुराए मैंने,
अपनी हसरतों के डेरे से,
ख्वाईशें जब थमने लगी तो
रह गए ख्व़ाब अधूरे से।

कुछ रंग हसीन चुराए मैंने
इन तितलियों के पंखों से,
ज़िंदगी जब बेरंग हुई तो
रह गए शबाब अधूरे से।

क़लम को साथी बनाया मैंने
कुछ एहसास चुन कर कोरे से,
दास्ताँ जब लिखने लगी तो
रह गए अल्फाज़ अधूरे से।

कुछ सवाल संजीदा पूछे मैंने
मेरी किस्मत की लकीरों से,
कर्मों पर जब नज़र पड़ी तो
मिले कुछ जवाब अधूरे से।

-


13 JUL AT 16:42

मोहब्बत सी लड़की
(दीपसुमन)

-


Fetching साँझ🕊️ Quotes