Shivani Tiwari   (-स्वयंशिवानी)
4 Followers · 2 Following

कहीं था जो बाकी है
Joined 22 July 2020


कहीं था जो बाकी है
Joined 22 July 2020
18 MAR 2022 AT 14:39

छोटी-छोटी निकली टोली, रंग बिरंगी है अब चोली
भर लो रंगों से अपनी झोली, खाओ गुजिया मनाओ होली
मुट्ठी भर कर मलो गुलाल, रंग हो चाहे हरा या लाल
भर पिचकारी करो तैयारी भीगा के सबको बारंबार
भांग की मस्ती बोली है, बुरा ना मानो होली है!!!!! 🥳🙏💛🧡❤💚💙

-


29 DEC 2021 AT 14:22

बहनें
बचपन की सहेलियाँ करती संग अठखेलियाँ 😍
दिन भर घर में फुदकती हैं शैतानों की टोलियाँ 😇
अनमोल सी गहना है कुदरत की ये परियाँ🤩
मिठी सी मुस्कान इनकी जैसे फूलों की कलियाँ🥰
उठने दो इनको ना बांधो इन्हें हथकड़ियाँ☺

-


12 DEC 2021 AT 14:44

किस्से प्यार के यूं ही छुपाया ना कर,
दिल का रास्ता हर किसी को बताया ना कर!
गर चाहत़ है सच्ची उसे आजमाया ना कर,
चुप रहकर इश्क़-ए-राज जाया ना कर!

-


16 NOV 2021 AT 22:57

अधूरी ख्वाहिशें ही सफर मुकम्मल कर जाती है,
उन्हें पाने की चाह में जिंदगी खूबसूरत हो जाती है!!

-


20 SEP 2021 AT 0:28

हल्दी मेहंदी के रंगों में,
मैनें भी लिखा तेरा नाम प्रिये!
मैं आभूषणों का मोहताज नहीं,
तुम हो मेरी श्रृंगार प्रिये!
तुम व्रतों से मुझको ना मांगो,
सर्वस्व तुम्हे अर्पण प्रिये!
मेरा नाम तो तुमसे चलता है,
तुम हो मेरी अर्धांग प्रिये!
ये प्रश्न ना मुझसे पूछो तुम,
हर श्वास तुम्हारे नाम प्रिये!

-


18 SEP 2021 AT 10:42

मेरे घर आई एक और नन्ही परी,
प्यारी सी सूरत, आंखें बड़ी-बड़ी।
चने सी नाक,है मुस्कुराहटों की फुलझड़ी
न मां न पापा सी, बिल्कुल अपनी दीदी की जोड़ी ।

-


5 JUL 2021 AT 23:55

You brighten my face and light up my soul, you fill all the smiles in my unfilled presence,
Whenever I feel low you are the favorite place to rent,
You are not perfect but your weirdness is my inclination,
Finding me in silence and you become radiate,
You make our incredible life feel significant,
I pray for your happening life would well balanced. ❤😘

-


8 MAY 2021 AT 23:25

Here the unconditional love is endless,
Natural state where efforts are priceless,
exquisite face unpredictably fearless,
An idol where prayers are countless,
This well known galaxy known as mother.

-


18 APR 2021 AT 11:27

यह जो साहबजादे हैं बात- बात में भुनभुनाते हैं😉😜
किताब हाथ में रखकर मोबाइल यह चलाते हैं💁😝
कुछ बोलो तो बहरे बन बस लातों की बात समझ पाते हैं💃
गोरे रंगत की खूबसूरती पर यह बहुत इतराते हैं 🙆🤭
मम्मी की लाड पाने के बाद पापा से कूटे जाते हैं🥴🤢
जीजु से डांट ना पड़ जाये, ये फोन ही नहीं उठाते हैं 🤣🤑
इतने गुणवान हैं कि घर में इन्हीं के नाम जपे जाते हैं🤩🤗

-


13 APR 2021 AT 8:57

नई सुबह का नया रूप🌄
हल्की धूप निखरी अद्भुत☀
मंगल हो नव संवत् का अहसास🎇
जगत जननी करती हैं आगाज़🚩
शक्ति स्वास्थ्य और सिद्धि की आस⚡
मन की आस्था पर है विश्वास 🌹🌺
नववर्ष की शुभकामनाएँ 🎇🙏

-


Fetching Shivani Tiwari Quotes