शीर्षक - ॥ निर्णय ॥
बहुत बार ऐसा समय आता है जब आपका दृष्टिकोण स्वयं के ही लिए इतना नकारात्मक और कठोर हो जाता है कि आपको अपने हर निर्णय ,परिस्थिती और अवस्था गलत ,दयनीय और अफ़सोसनाक सी लगती है फिर आप अपने ही लिए वो न्यायाधीश बन जाते है जो देता है स्वयं आपको उम्रकैद या मृत्युदण्ड !!-
मेरी सिमटी-बिखरती जिह्वा भी
थक-हार चुकी है फुदकते-फुदकते कहीं को।
मुझ वाचाल का कंठ भी
अपनी चीखें ही अवरूद्ध करने लगा है अब तो!
उजियार की देहरी
लांघ-लांघ हांफ भागी ही फिरती मैं तो!
मेरी विक्षिप्तता भी,
नग्न हो चुकी है सयाने शब्दों के समक्ष देखो तो!
कह
विधाता!
वो कौन से,
अमावस का अंधियारा होगा,मेरी जीवनी में अब तो,
शवाच्छादन करेगा प्रतिनिधित्व, मेरी देह का जिस मुहुर्त को!-
किसी भी कार्य के लिये चाहे वो सृजन, पालन या हनन ही क्यों न हो, दो तरह की ऊर्जा की आवश्यकता होती है, सकारात्मक और नकारात्मक। देह नकारात्मक और आत्मा सकारात्मक है।
-
प्रिय दरवाज़े,
सादर नमस्ते..!
आज जब पूरा विश्व ही नकारात्मकता की चादर ओढ़े चल रहा है, उम्मीद है तुम सारी नकारात्मक बातों को अपने बाहर ही रख रहे हो और उन बातों में से, सकारात्मक एहसासों को अपने अनुभव की छलनी से छानकर अंदर भेजते हो, जिससे अपने घर, परिवार में कोई बुराई प्रवेश ना कर सके!
जानता हूँ अभी तुम्हारे कंधों पर बहुत भार है, पर प्रिय सखा यह दिन जल्दी बीत जाएंगे और पुनः शुरू होगा वो जहां भी जहां सब पहले की तरह ही खुशी खुशी रहेंगे!
तुम्हारी अच्छी सेहत का शुभ चिंतक
जय-
जो बीत गया उसका शोक मनाने से श्रेष्ठ है , उसी नकारात्मक ऊर्जा से शंखनाद करें जिससे नूतन व सकारात्मक ऊर्जा का जन्म हो ।
-
Tolerance saves a person from negative
attitudes in difficult situations.
कठिन परिस्थितियों में व्यक्ति को सहनशीलता ही
नकारात्मक अभिवृत्तियों से बचाती है।— % &-
"एक अहसास " (Don't think, people hate you. We all love you.)
--------------------------------------------------------------------------
हरकतों से भरे जहाँ में, परेशान रहती हूँ अक्सर !
यूँ तो दिखावा कर हरकतें ऐसा तो बच्चे करते हैं।
दिखाए, बताए एवं देखे उदाहरणों से समझी हूँ मैं!
प्यार के अनेकों रूप हैं जिनका दीदार मुश्किल है।
यूँ बंद पड़े हैं सब गलियाँ चौबारे, बिमारी का राज है
तो खुशियों ने रोया तब लगा कि उनमें भी "दिल "है।-
"आग में घी"
डालने के दो प्रयोजन
■ सकारात्मक - हवन
■ नकारात्मक - दहन
😊जैसी जिसकी सोच😊
-