-
भारत को सवर्णिम गौरव दिलाने का
आपने इस ख्वाब को पूरा कर
हम सबको इसका साक्षी बनाया
भारत के इतिहास के पन्नों को
आपने फिर से एक बार सजाया....
-
उसने एक ख्वाब देखा था
क्रिकेट जगत मे पहचान बनाने का
रेलवे में वो छोटा सा काम गँवारा ना था
उनके कुछ अलग करने कि सोच को
लोगों ने ताना मारा था
हारा बहुत कुछ वो, पर खुद से हारा ना था
उसे विश्व में अपना एक इतिहास बनाना था
चैम्पियन ट्राॅफी से विश्व कप जिसने दिलाया था
Captain cool नाम से जो जाना जाता है
जिसके helicopter shot का दुनिया दिवाना है
अनहोनी को जो होनी कर दे
वो धोनी हमारा है...
-
वहा क्षितिजपर
सूरज डूब रहा है
उसके बिछडने से
कोई राहत नही
अंदर की घबरहाट से
बहुत सूना लग रहा है
ये जहा उसके ना होने से
हमें विश्वास ही नहीं होता
आप का आना और
मर्जीसे चले जाना
मालुम है,
आपकी बात करना
मतलब सूरज को चिंगारी दिखाना
पर हमे आपका जाना मंजूर नही...
-
हारी हुई बाजी को जीतना सिखाया है तुमने,
हर असंभव को संभव कर दिखाया है तुमने।-
MS Dhoni retires from international cricket!
Thank you for being the source of happiness and pride for the last 16 years for every Indian!!-
भले ही सबकुछ मिल जाएं,
अचानक से गुमनाम होकर चले जाओ,
ज़िंदगी यही सिखाती है।
-
हमारा भारतीय क्रिकेट टीम को हर मैच में जीत दिलाएगी ।
महेंद्र सिंह धोनी उनके ख्वाब को पूरे किए और उनकी सफलतम कप्तानी की माध्यम से भारत ने विश्वकप जीता 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
महेंद्र सिंह धोनी एक अच्छे विकेट कीपर के साथ साथ एक सफल कप्तान भी थे । महेंद्र सिंह धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता ।-