की तुम्हें जीतना है...
जिंदगी के हर इम्तहान में,
हर मुश्किल से और हर मार्ग पे ।
हिम्मत बाँध के रख ले तु,
क्योंकि यहीं काम आयेंगे हर राह पे ।
खुद को मजबूत बना तु, जम कर मेहनत कर ले ।
आस लगाये बैठे है तेरे अपने, कब तु करेगा जंग फतेह ।
खुद को सूरज की तरह जला, मन को चाँद सा रख ।
सब खुदा पर छोड़ दे, स्वयं पर एतबार कर ।
-
Bringing emotions into words ~ it's my talent🤓🤓
Work like a SUN🌞
Live like a MOON🌙
Then you definitely
Shine like a STAR⭐
Fly like a BIRDS🕊️
Flow like a RIVERS🏞️
Then you definitely
Smell like a FLOWERS🌹
-
नीला आसमां निहार लो, या चाँद-तारों को ताड़ लो ।
हसीं वादियों मे खुद को खो के, चाहों तो वहां के हो लो ।
कोई मीठा धुन गुनगुना लो, और थोड़ा ठुमका लगा लो ।
बच्चों सा रुठ लो, बड़ो सा झूम लो ।
ये भी ना हो सके तो, खुद को शीशे में घुर लो ।
राहत की सांस लो, और थोड़ा मुस्कुरा लो ।
कुछ भी कर लो, पहले खुद को खुश रखों।
दुसरो से उम्मीदें कम, स्वयं पर भरोसा ज्यादा रखो ।
जो भी दिल करे,उसी राह पर चल दो ।
खुद को, दुसरो से कम ना आंको ।
तुम हो एक योद्धा, ये मन में ठान लो ।
अपनी मंज़िल खुद बनाओं, मेहनत कर ढेरों नाम कमाओं ।
यहीं जिंदगी है, चाहों तो इसे सवार लो ।-
हे कृष्णा,
राधा के मीत
गोपियों के गीत
यसोदा के लाला
ब्रज के गोपाला
बंसी बजइया
रास रचईया
तुम्हारा क्या कहना
तुम तो हो सबके कन्हैया-
मुझे भी ले चले, अपने संग में
मुझे भी खोना है, उनके रंग में
जब जैसा चाहें, वो रुप ले ले
स्वछंद रुप से, मदमस्त रहें
यूँ ही आसमां में, झुमते रहें
-
बहुत कुछ कहती है आँखें
ना चाहते हुए भी
सब बयां करती है आँखें
खुशी में यूं ही
शर्मा जाती है आँखें
दुख में खुद ही
नम हो जाती है आँखें
आप भले ही मौन रहें
पर बड़े सवाल करती है आँखें
-
वो परवाह करता है ।
बिन कुछ कहें,
सब समझता है ।
रूठने पर,
जब वो मनाता है ।
कुछ गलती करने पर,
जब वो डांटता है |
आपके सपनों के लिए,
आपसे भी लड़ जाता है ।
खूबसूरत लगता है.......🖤-
कोई भय है तो बताते क्यों नहीं
हो जायेगा सब अच्छा,
अपने दिल को समझाते क्यों नहीं ।
हर दर्द को खुद ही सह जाते हो,
अपने गम को जताते क्यों नहीं ।
मुस्कुराते क्यों नहीं..........
-