QUOTES ON #धोकेबाज

#धोकेबाज quotes

Trending | Latest
18 MAY 2020 AT 8:10

अरे वो जो
मुझसे सच्ची
मोहब्बत
करते थे...
आज कल
किसी और
से निभा
रहे है...

-



"इश्क़ में मेरे साथ हुआ वो किसी साथ न हो,
वो मुस्कराते रहें और कोई बात न हो,
सही करा जो तूने ठुकरा दिया मुझे,
वरना हम पास होके भी पास न हो|"

-


17 JUN 2020 AT 19:37

अंधे के लिए रोशनी और धोखेबाज के लिए वफ़ा
दोनो की कोई अहमियत नही....!!

-


17 FEB 2019 AT 14:20

हाँ गलती करदी
मैंने तेरा नाम
अपने नाम से
जोड़कर ।

-



इजहार किसी और से..
और नजरें किसी और पर जमाये बैठे है लोग...

प्यार हो तो भला कैसे हो..??
यहां एक चेहरे पर हजार चेहरे लगाए बैठे है लोग !!

-


25 JUL 2020 AT 22:36

जब लोगों को होता है हमसे पीछा छुड़ाना
तो वो ढूँढने लग जाते हैं नाराज होने का बहाना

-


1 MAY 2020 AT 15:31

छिपन छिपाई खेलते खेलते
खुद के बारे में सोचना भूल गए
छिपन छिपाई खेलते खेलते
खुद के बारे में सोचना भूल गए
आज पूरी दुनिया के नज़रों में
हम गलत साबित हो गए और
फिर भी आप खामोश रहे

-


5 SEP 2021 AT 12:38

अय खुदा! क्यों तुमने फुरसत से बनाया इस धोकेबाज को....
ज़ालिम हर बार दिल तोड़कर मासूमियत से मुझे फिर अपना बना लेता है...

-


17 NOV 2020 AT 7:37

दीप सुविचार धारा....✍️
🌼🌺🏵️💮🌸🌷🌹
कुणावर एवढे पण प्रेम करू नका
की तुम्ही त्याला विसरू शकणार नाही,
कारण आयुष्य,माणूस आणि प्रेम
हे तिघेही धोकेबाज असतात.

-


8 JUL 2020 AT 18:42

लफ़्ज़ों में बड़ी धार होती है साहब
लिख दूँ तो कलेजा फट जायेगा आपका

-