अरे वो जो
मुझसे सच्ची
मोहब्बत
करते थे...
आज कल
किसी और
से निभा
रहे है...-
"इश्क़ में मेरे साथ हुआ वो किसी साथ न हो,
वो मुस्कराते रहें और कोई बात न हो,
सही करा जो तूने ठुकरा दिया मुझे,
वरना हम पास होके भी पास न हो|"-
अंधे के लिए रोशनी और धोखेबाज के लिए वफ़ा
दोनो की कोई अहमियत नही....!!-
इजहार किसी और से..
और नजरें किसी और पर जमाये बैठे है लोग...
प्यार हो तो भला कैसे हो..??
यहां एक चेहरे पर हजार चेहरे लगाए बैठे है लोग !!
-
जब लोगों को होता है हमसे पीछा छुड़ाना
तो वो ढूँढने लग जाते हैं नाराज होने का बहाना-
छिपन छिपाई खेलते खेलते
खुद के बारे में सोचना भूल गए
छिपन छिपाई खेलते खेलते
खुद के बारे में सोचना भूल गए
आज पूरी दुनिया के नज़रों में
हम गलत साबित हो गए और
फिर भी आप खामोश रहे-
अय खुदा! क्यों तुमने फुरसत से बनाया इस धोकेबाज को....
ज़ालिम हर बार दिल तोड़कर मासूमियत से मुझे फिर अपना बना लेता है...-
दीप सुविचार धारा....✍️
🌼🌺🏵️💮🌸🌷🌹
कुणावर एवढे पण प्रेम करू नका
की तुम्ही त्याला विसरू शकणार नाही,
कारण आयुष्य,माणूस आणि प्रेम
हे तिघेही धोकेबाज असतात.-