जब हो कोई अनबन एक-दुसरे से
बात किया करो,
जब हो कोई सवाल जवाब की तलाश में
बात किया करो,
जब ना हो सके मुलाकात, उनसे
बात किया करो,
जब ना हो सके दिन में, तब रात में
बात किया करो,
जब ना हो बात, तो बात ही बात में
बात किया करो...
-
हर बार, बार-बार तुझी को मांगता हूँ खुदा से,
किसी बच्चे की हो गई हो आदत, खराब जैसे..-
हर बार, बार-बार तुझी को मांगता हूँ खुदा से,
किसी बच्चे की हो गई हो आदत, खराब जैसे..-
बिखर रहा हूँ मैं, क़तरा-क़तरा होके....
समेट ले मुझे आकर अपनी बाहों में कोई,-
हमारे ग़ैर के हक़ में तुमने जो दुआ की होगी...
नाऊज़ुबिल्लाह, हमारे लिए तो बद् दुआ हो गई-
मेरा संघर्ष, कुरुक्षेत्र..
जीवन मेरा चक्रव्यूह वही,
इससे बाहर आने की बात तो दूर ही रही,
मैं इसमें जा सकूं, मैं तो अभिमन्यु भी नहीं..-
तुम्हें जानके,
हमने ये जाना...
नहीं जानना अच्छा था,
हम मिले,
हम मिले वो सब तो ठीक था,
मगर,
मिलके अजनबी हो जाना अच्छा था।-
जो रिश्ते हम खुद बनाते हैं
उन्हे तोड़ना बहुत आसान है,
लेकिन जो रिश्ते खुद बनते हैं
उन्हे तोड़ना बहुत मुश्किल।-
हिंसा होने के बाद भी,
शान्ति स्थापित करने के लिए
अहिंसा ही एकमात्र मार्ग है...-