Parvej Khan   (गाजियाबादी)
130 Followers · 110 Following

Joined 1 April 2020


Joined 1 April 2020
20 JUL 2024 AT 1:01

जब हो कोई अनबन एक-दुसरे से
बात किया करो,
जब हो कोई सवाल जवाब की तलाश में
बात किया करो,
जब ना हो सके मुलाकात, उनसे
बात किया करो,
जब ना हो सके दिन में, तब रात में
बात किया करो,
जब ना हो बात, तो बात ही बात में
बात किया करो...

-


11 JUN 2024 AT 11:38

हर बार, बार-बार तुझी को मांगता हूँ खुदा से,
किसी बच्चे की हो गई हो आदत, खराब जैसे..

-


1 JUN 2024 AT 23:01

हर बार, बार-बार तुझी को मांगता हूँ खुदा से,
किसी बच्चे की हो गई हो आदत, खराब जैसे..

-


25 APR 2024 AT 10:33

बिखर रहा हूँ मैं, क़तरा-क़तरा होके....
समेट ले मुझे आकर अपनी बाहों में कोई,

-


2 APR 2024 AT 5:03

हमारे ग़ैर के हक़ में तुमने जो दुआ की होगी...
नाऊज़ुबिल्लाह, हमारे लिए तो बद् दुआ हो गई

-


22 FEB 2024 AT 10:23

मेरा संघर्ष, कुरुक्षेत्र..
जीवन मेरा चक्रव्यूह वही,
इससे बाहर आने की बात तो दूर ही रही,
मैं इसमें जा सकूं, मैं तो अभिमन्यु भी नहीं..

-


5 DEC 2023 AT 20:08

तुम्हें जानके,
हमने ये जाना...
नहीं जानना अच्छा था,
हम मिले,
हम मिले वो सब तो ठीक था,
मगर,
मिलके अजनबी हो जाना अच्छा था।

-


25 NOV 2023 AT 20:22

तुम्हें जानके,
हमने ये जाना...
नहीं जानना अच्छा था।

-


25 OCT 2023 AT 14:02

जो रिश्ते हम खुद बनाते हैं
उन्हे तोड़ना बहुत आसान है,
लेकिन जो रिश्ते खुद बनते हैं
उन्हे तोड़ना बहुत मुश्किल।

-


2 OCT 2023 AT 20:54

हिंसा होने के बाद भी,
शान्ति स्थापित करने के लिए
अहिंसा ही एकमात्र मार्ग है...

-


Fetching Parvej Khan Quotes