ज़िन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के भरोशे का फायदा मत उठाओ|-
हरिशंकर परिसाई
905 Followers · 100 Following
Joined 26 May 2018
2 FEB 2024 AT 20:04
10 APR 2022 AT 8:01
"दूर कहीं कोई ख़त जलता रह जाएगा,
फिर से एक लड़का तन्हा रह जाएगा,
नए चेहरे चाहें लाख सामने से गुजरें,
याद तम्हे पहला वाला रह जायेगा|"-
15 FEB 2022 AT 20:06
"परेशान हूँ ज़िन्दगी के सफर में
तुम आकर मुलाकातें बना देना
पर माँ जो रो-के पूँछे हाल मेरा
तुम हँस-हँसाकर बातें बना देना|"-
27 JUN 2021 AT 20:38
"मैंने अब सारी 'हसरतें' उस ताख पे रख दी,
जहाँ पर कोई 'हसरत' नही होती|"-
14 MAY 2021 AT 19:04
"बक्त अब भी है, ये तो सम्भल जाएगी
ज़िन्दगी है, ये तो यूँही गुज़र जायेगी
व्यर्थ किस्मत पे रोने से क्या जाएगा
सोच लेना, ये तो यूँही गुज़र जाएगी|"-
21 JAN 2021 AT 18:55
"किसी बेपरवाह के चक्कर में,
'प्रभात'
तुमने किसी को बेबजाह छोड़ दिया|"-
27 DEC 2020 AT 9:17
"ज़िन्दगी भर एक ही 'मलाल' रहेगा
'दिल' में
जिसकी 'क़दर' की वो भी पास नही है,
और जो 'कदर' करता था वो भी नही है|"-