Paid Content
-
आप सब के आपार स्नेह की वजह से मुझसे जुडने वाले लोगो की संख्या 3000 हो गई है।मै तहे दिल से आप सभी की आभारी हूँ।🙏🙏अपना स्नेह यूँ ही बनाए रखिएगा और आप चाहे तो मेरे इन्सटाग्राम से भी मुझ से जुड सकते है।🙏🙏।एक बार फिर से आप सभी का हृदय से आभार।🙏🙏
-
जिंदगी में "बड़े मुकाम" पर पहुंचकर सबसे "जरूरी" है,
उस "मुकाम" पर कुछ पल रूकर पीछे "मुड़कर" देखना,
और उनलोगों को "धन्यवाद" बोलना,
जिनकी "मदद" से आप उस "मुकाम" पर पहुंचे हो..!!!
:--स्तुति
-
मेरी लिखी नज्म पर आप सभी की दुआ मिलती है,
इस अदाकारी से मेरी जिन्दगी पल-पल-खिलती है।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻-
आप सभी ने मेरे लेखन को सराहा
और आशा कराता हू कि
आगे भी आप सब इसी तरह प्यार और सम्मान करते रहेंगे,
मैं सभी दोस्तों को तहे-दिल से शुक्रिया अदा करता हूं...-
जब तक चाय और बिस्कुट का साथ रहेगा,
YQ में भी हम सभी का सदा साथ रहेगा।
ज्यादा मैं आ नहीं पाती आँखों में तकलीफ है।
यहाँ कभी लिखना,सभी को पढ़ना चलता रहेगा।
"याद करने के लिए आप सभी को धन्यवाद
स्नेहभरा आशीर्वाद आप सभी को दिल से"-
फेसबुक को दिया है माँ ने मन से धन्यवाद
सेल्फी लेने आया बेटा बहुत दिनों के बाद-