QUOTES ON #देखभाल

#देखभाल quotes

Trending | Latest
8 APR 2020 AT 17:06

संक्रमण के चक्कर में,
कोई खाली पेट सो जाएगा ।
उसे सपने आएंगे,
के मेरा भोजन कहां से आएगा?


रोटी का एक टुकड़ा देंदे,
या पानी दो बूंद सही ।
राम भी खुश होगा तब ,
अल्लाह भी दिया जलायेगा।

-


31 AUG 2021 AT 9:13






-


1 MAR 2021 AT 18:16

हिफ़ाज़त/ حفاظت
Care,guarding/रक्षा,देखभाल

-


31 AUG 2021 AT 13:00

रिश्तों में सदा संतुलन बना रहें .........
इसलिए हम सभी की और अपनों
की भी देखभाल करते हैं
कभी - कभी क्या .....?
हमेशा ही
हम तो सबकी देखभाल करते-करते
खुद को भूल ही गए.....
मगर फिर भी
सबकी देखभाल में ही
बहुत सुकून मिलता रहा
और देखभाल करते रहे.......
शायद हम भी
इसलिए चाहते थे
कि कोई
हमारी भी परवाह करे
इसलिए खुद की परवाह कर ही नहीं सके
कभी हम ......
.......… मगर जब कोई
हमारी परवाह करता है तो बहुत ही अच्छा लगता है ........🤔😊

-


1 MAR 2021 AT 22:42

सुना है, सबसे ज़्यादा हिफ़ाज़त तुम मेरी यादों की करते हो,
जब इतनी ही है परवाह तो क्यों बात ज़माने की सुनते हो?

-



तू उसका मुझसे जादा ख्याल रख,,,,,
जो मेरा, इतना ख्याल रखता,,,,,
मेरे हर दुःखी भाव से,,, उसको तकलिफ होती है,,,,
ओ ना बताये पर,, इतना तो मै भी उसे जानती हू,,,,,

-


17 JAN 2020 AT 9:13

बच्चों का प्यार
और थोड़ी सी देखभाल
माता-पिता को
ऊर्जावान बना देती है
बुढ़ापे में भी उनको
जवान बना देती है।

-


2 MAR 2021 AT 10:14

उनकी मुहब्बत की हिफ़ाज़त यूं की है,
उनकी रूह अपने जिस्म में उतार ली है।

ان کی محبت کی حفاظت یوں کی ہے،
ان کی روح اپنے جسم میں اتار لی ہے !!

-



जीवो का क्रंदन
🐘🐒🦍🦧🐕
👇👇

-


1 MAR 2021 AT 18:48

इसकी दुआ कुबुल कर खुदा,
चाहे बदले में मेरी जान ले ले...!!
💞

-