संक्रमण के चक्कर में,
कोई खाली पेट सो जाएगा ।
उसे सपने आएंगे,
के मेरा भोजन कहां से आएगा?
रोटी का एक टुकड़ा देंदे,
या पानी दो बूंद सही ।
राम भी खुश होगा तब ,
अल्लाह भी दिया जलायेगा।-
रिश्तों में सदा संतुलन बना रहें .........
इसलिए हम सभी की और अपनों
की भी देखभाल करते हैं
कभी - कभी क्या .....?
हमेशा ही
हम तो सबकी देखभाल करते-करते
खुद को भूल ही गए.....
मगर फिर भी
सबकी देखभाल में ही
बहुत सुकून मिलता रहा
और देखभाल करते रहे.......
शायद हम भी
इसलिए चाहते थे
कि कोई
हमारी भी परवाह करे
इसलिए खुद की परवाह कर ही नहीं सके
कभी हम ......
.......… मगर जब कोई
हमारी परवाह करता है तो बहुत ही अच्छा लगता है ........🤔😊-
सुना है, सबसे ज़्यादा हिफ़ाज़त तुम मेरी यादों की करते हो,
जब इतनी ही है परवाह तो क्यों बात ज़माने की सुनते हो?-
तू उसका मुझसे जादा ख्याल रख,,,,,
जो मेरा, इतना ख्याल रखता,,,,,
मेरे हर दुःखी भाव से,,, उसको तकलिफ होती है,,,,
ओ ना बताये पर,, इतना तो मै भी उसे जानती हू,,,,,-
बच्चों का प्यार
और थोड़ी सी देखभाल
माता-पिता को
ऊर्जावान बना देती है
बुढ़ापे में भी उनको
जवान बना देती है।-
उनकी मुहब्बत की हिफ़ाज़त यूं की है,
उनकी रूह अपने जिस्म में उतार ली है।
ان کی محبت کی حفاظت یوں کی ہے،
ان کی روح اپنے جسم میں اتار لی ہے !!-