QUOTES ON #दुखी

#दुखी quotes

Trending | Latest

क्या आप उदास हो.........

-


9 FEB 2018 AT 11:57

त्योहारों से ना जाने मैं क्यों घबरा जाता हूँ ,
जब भी खुशियाँ आती हैं , मैं दुखी हो जाता हूँ !

( पूरा लेखन अनुशीर्षक में पढ़ें 👇 । )

-


16 JUN 2021 AT 20:00

कभी कभी ज़िन्दगी में कुछ हादसे ऐसे हो
जाते है कि लोग जीना ही भूल जाते है ।
पर ऐसे रहने से दुख कम कैसे होगा!!
दुख को दूर किया जाता है सुख के द्वारा ।

-


19 MAY 2017 AT 16:43

ख़ुदा बन बैठे हो क्यूँ, जब तुम्हे 'ना' साथ निभाना आता है
हँसी क्या, ख़ुशी क्या, तुम्हे तो सिर्फ़ 'हमें' रुलाना आता है

पाक मन वाला हर कोई तड़पता रहता है यहाँ
तुम्हे तो सिर्फ़ 'नापाकों' का साथ निभाना आता है

कभी तो कोई बात बने, कभी तो सुख की छाँव मिले
तुम्हे तो सिर्फ़ दुखियारे को 'और दुखी' बनाना आता है

टेढ़ी चालें चलकर, हुक्मरान बन बैठे हैं सभी
'सीधा चलने वाले' को, हर किसी को गिराना आता है

किससे गिला करेगा, किससे शिक़वा करेगा 'सागा'
जब ख़ुद 'ख़ुदा' को ही, केवल ग़रीब को दबाना आता है
- साकेत गर्ग 'सागा'

-


22 APR 2018 AT 1:55

बेटा अपने ठिकाने को अब घर नहीं कह पाता,

पर

बेटा अब हर रोज़ अपने घर भी नहीं आ पाता ।

-


2 DEC 2020 AT 22:44

मायूसी एक ऐसी लत है
जिसको लग जाए तो
वो खुशी में दुख ढ़ूढ़ता है।

-


30 AUG 2020 AT 14:29

Paid Content

-


19 DEC 2016 AT 2:23

हाल-ए-दिल बयां करूँ कैसे,
कोई मुझसे ज़्यादा सुखी है,
कोई मुझसे ज़्यादा दुखी है।

हाल-ए-दिल बयां करूँ कैसे,
कोई मुझे देखकर सुखी है,
कोई मुझे देखकर दुखी है।

हाल-ए-दिल बयां करूँ कैसे,
मेरा अपना दिल कभी सुखी है,
मेरा अपना दिल कभी दुखी है।

हाल-ए-दिल...बयां करूँ कैसे?

- साकेत गर्ग

-


6 JUL 2020 AT 5:29

बिछड़कर वो दुखी हैं,
मैं भी दुखी हूं बिछड़कर,,
फिर एक दूजे से मिलने का कौन करेगा प्रयास,,
अगर कुछ दिन और रहेगा ऐसा ही हाल,
तो फिर जिंदगी हमेशा के लिए हो जाएगा उदास।‌।

-


28 MAR 2019 AT 8:18

दूसरों की जिंदगी देखकर
हताश होने वाले
अक्सर दुखी ही रहते हैं

जो खुद की जिंदगी देख ले
दूसरों की नजर से
अक्सर सुखी वही रहते हैं

-