, कोई दिलफेंक ही मिल जाए
तो क्या....इस राह पर कोई साथ चलना चाहिए
छलका भी दूँ, मैं ग़र आँसू इधर उसके लिए
तो क्या....इस समुंदर को भी खारा पानी चाहिए-
क़त्ल भी किया उसनें मेरा इस नज़ाकत सें,
दिल चुराया सीने सें,और ज़िंदा छोड़ दिया ।।-
अपने किये पर तब तू पछताएगा
रोएगा तड़पेगा हम को बुलाएगा
और हम सितारों के जहाँ में होंगें
तेरी दुनिया में तब हम कहाँ होंगें-
एक गुस्ताख दिलफेंक आईना था
जो सीरत का बहुत अच्छा था
देखकर जब भी हम मुस्कुराते...
अम्मी बोलतीं---
'अलामत' अच्छे नहीं हैं जनाब.....!
😍😍😍😍😍😍😍😍-
जी अवश्य वो किडनी व फेफडो मे बस सकता है
ये काम... आपका "सिगरेट"का कश बनना कर सकता है!-
अर्ज़ किया है कि....
बड़े "दिलफेंक" हैं वो आशिक़
जो बात बात पर दिल फेंक दिया करते हैं......-
दिलो जान से हम एक हुए थे
फिर तमाशे भी अनेक हुए थे
हम तुम पर दिल फेंक हुए थे
प्यार के बहुत से रिटेक हुए थे-
इतनी आसान तो नही है हम शायरों की जिंदगी..,
दिलजला,दिलफेंक तो कोई दिले-मरीज बोलता है..!
ये ख़याली सनक है और कुछ भी नही..,
मेरी जुबाँ से कई औरों का भी दिल बोलता है..!-
Vo likhta tha baatein farebi si
Tab lagta nahi tha..
Jaanne me der si lag gayi
Lekin pehchaan waqt se
pehle mujhe puri ho gayi!-
भुलक्कड़ बीवी के नुक्सान कईं
पैंट के साथ न धो दे आपको कहीं
सफ़ाई भी देंगे आप वहीं के वहीं 😂-