सूखा दरिया का पानी हूँ साहब,
मैं रोता हूँ, फिर भी नहीं बहता!-
5 DEC 2018 AT 11:04
इश्क़ के दरिया के हम दो किनारे ठहरे
हमें तो बस यादों के पुल ने जोड़ रखा है-
16 MAY 2018 AT 7:16
एक दरिया मैने भी
मन मे छिपा रखा है
दिखता नही पर अक्सर
वो फुट पड़ता है मेरे
सुख दुख में!!-
31 JAN 2020 AT 12:11
हुस्न-ए-दरिया का बखा ना करो 'कहानी' लिखकर,
प्यासा क़तरा भी डूब गया साहिल पे 'पानी' लिखकर!!
-
13 MAR 2019 AT 11:06
दूर कहीं क्षितिज पे सूरज ढल रहा है
यानी फिर किसी दरिया का दिल जल रहा है !!-
16 SEP 2019 AT 18:28
इक हिस्सा साहिल के सहारे छोड़ कर
दरिया डूब जाता है किनारे छोड़ कर
- सुप्रिया मिश्रा-
24 APR 2019 AT 12:09
बह जाए ग़र इश्क़ का दरिया, तो एहसान करना
साँसे मेरी तुम घुट जाना, औऱ मौत तैयार रखना-
9 OCT 2018 AT 11:30
दरिया-ए-इश्क़ गहरा बड़ा है जानेमन,
और तुम मोहब्बत में मुस्कुराना चाहते हो ।।-