जन गण मन अधिनायक होइगा
गुण्डा रहै, विधायक होइगा
पढ़े–लिखे करमन का रोवैं
बिना पढ़ा सब लायक होइगा-
6 JAN 2022 AT 9:46
21 JAN 2020 AT 17:17
दबंग सी लड़की हूँ,
बेखौफ मिजाज रखती हूँ
कोई उँगली तो उठाए
तैयार जवाब रखती हूँ।-
31 DEC 2016 AT 11:11
शराब नहीं पीता तो क्या, नशा तो मुझे भी होता है।
YQ के नशे में हमने inox में दंगल के बजाय दबंग की टिकट माँग ली।-
10 OCT 2018 AT 8:08
अपनी मस्ती में डूबा रहे,मलंग है बहुत
डरता नहीं किसी से भी दबंग है बहुत-
27 JUN 2018 AT 16:58
फितरती मलंग हूँ बंदिशों की बेड़ियों में नही रहती
बक़वास करनें वालों के मैं सीधा मुँह तोड़ देती हूँ
एक हद से ज्यादा मैं फिर किसी को नही सहती
For"""""" C.L😘😘😘😜😜😜-
26 NOV 2021 AT 22:01
जीवन के भागदौड़ में सबसे ज्यादा जरूरी है आत्मविस्व और परिवार का साथ
-
19 APR 2018 AT 14:02
जो समझ को भी समझ ना आये
वो तीख़ी और गहरी समझ हूँ मैं
नाम रुतबे दौलत शौहरत से नही
अपनें मिज़ाज रूबाब से दबंग हूँ मैं-
22 JUL 2018 AT 10:06
ना पूछ हमसें कैसे हम दबंग हुए है
सौ दफ़ा टूटें है सौ दफ़ा ही रोये है फिर
खुदके ही खिलाफ़ एक गभीर जंग हुए
तब जाकर हम यू फ़ौलादी दबंग हुए है-