Rajessh Singh  
345 Followers · 53 Following

read more
Joined 18 April 2018


read more
Joined 18 April 2018
6 HOURS AGO

जुगनूओं का चिरागों से कोई बैर नहीं है
मुहब्बत में लेकिन जुगनुओं की खैर नहीं है

जल जाना फना होना लुट जाना जुदा होना 
हश्र-ए-मुहब्बत है यही इसके पैर नहीं है 

-


24 JUL AT 23:14

कुछ दर्द ऐसे भी हैं जो बताये नहीं जाते 
कुछ गीत ऐसे भी हैं जो गाये नहीं जाते

कुछ बातें सिर्फ आंखों से कहीं जाती है 
कुछ लफ्ज़ होंठों से बतलाये नहीं जाते 

-


23 JUL AT 23:07

मैंने सिर्फ तुमको चाहा है
तुमसे कुछ नहीं चाहा है

-


22 JUL AT 23:08

अब जब भी मिलोगे सिर्फ़ इतना पूछूंगा 
दूर जाकर भी दिल से दूर क्यूं नहीं जाते 

तुमको तो याद आना है आना तो है नहीं
दिलो-दिमाग से तेरे फितूर क्यूं नहीं जाते 

-


21 JUL AT 23:18

चलते चलते दुनिया से
इक दिन जब सबको जाना है
फिर तूं-तूं मैं-मैं तेरा मेरा
ये शोर क्यूं जग में मचाना है

दरिया के बड़े तैरैया हो
नाविक हो बड़े खेवैया हो
कागद की नाव चलेगी कब तक
पानी बरसे गल जाना है

-


20 JUL AT 23:28

हमने उठायी आंख तो उसने झुकाई आंख
इस तरह इक दूसरे से हमने चुराई आंख

जाने कितनी आंखें थीं हमारी आंखों पर
आंखें न मिला करके हमने बचायी आंख

-


19 JUL AT 23:26

हो जाती है दूर दुश्वारी भी कभी कभी
बिन दवा ठीक बीमारी भी कभी कभी

अरसे बाद मुस्कराहट चेहरे पर आई है
ख़ुदा सुन लेता है हमारी भी कभी कभी

-


18 JUL AT 23:09

वो मुझको भूलने की कोशिश कर रहा है
यानी मैं उसको अभी भी याद आ रहा हूं

इक सवाल जो रह गया था उससे पूछना 
वहीं सवाल न पूछकर अब पछता रहा हूं

-


17 JUL AT 23:38

थोड़ा थोड़ा सोचा तुझको रोजाना अपने ख़्वाबों में
हर सूरत में तेरी सूरत देखी पोस्टर और किताबों में

एक शगल है तन्हाई में तेरी यादों से बातें करना
और खोजना तुझको अपने सवालों और जबाबों में

-


16 JUL AT 23:14

अब इतने भी करीब न‌ आओ मेरे
जख्म भर जायेंगे तो जियेंगे कैसे
इन आंखों को नशे में डूबा रहने दो
होश में आ गये तो फिर पियेंगे कैसे

-


Fetching Rajessh Singh Quotes