सोचा है कभी जब बात होगी
रूबरू होंगे मुलाकात होगी
कैसे पुकारोगे मुझे?
मेरा नाम लोगे क्या?
अच्छा ये बताओ कहोगे क्या?
करोगे कोई शिकवा या करोगे गिला
कैसे शुरू करोगे बातों का सिलसिला
मैं खामोश ही रहूँगी
बस चाहूँगी कि कुछ बोलो
तुम यूँ ही चुप रहोगे क्या?
शब्द तुम भी कहना चाहोगे कुछ
पर मुद्दा तो यही है कि कहोगे क्या?-
Love_myself😘✌️
इक शख्स ने मोहब्बत कुछ इस कदर दिखाई है
कि आज दिल को खुद की कदर समझ आयी है।-
दबंग सी लड़की हूँ,
बेखौफ मिजाज रखती हूँ
कोई उँगली तो उठाए
तैयार जवाब रखती हूँ।-
हमें सच और फरेब ना सिखाओ ए दोस्त
हमनें सालों की वफा को भी बेवफा बनते देखा है ❤️-
उनकी जिंदगी में भले तुम जरूरी ना बनो
पर अपने प्यार की कभी मजबूरी ना बनो
-
मेरी आवाज से ही मेरा दर्द पहचानने लगे हैं
वो धीरे - धीरे मुझे सबसे ज्यादा जानने लगे हैं।-
मिल लेते हैं उनसे, ख्वाबों में ही हम,
अब वो पहले वाली मुलाकातें नहीं होती
हो जाती है थोड़ी बहुत बात रोजाना,
बात तो होती है मगर बातें नहीं होती-
ना जाने क्यूँ मन का हर बार नहीं होता
काश किसी से इतना प्यार नहीं होता
वो ना मिले आकर और हमें फर्क़ ना पड़े
ये नामुमकिन सा काम हमसे यार, नहीं होता ।-
हजार कोशिशें की दिल ने, उसे भुलाने की
हर कोशिश रही नाकाम, उसे भूल पाने की
सिवा उसके कुछ भी, अच्छा ना लगे
उसके आगे फीकी है, हर खुशी ज़माने की ।-