कार्तिकेय तिवारी   (कार्तिकेय तिवारी)
110 Followers · 493 Following

Joined 23 November 2021


Joined 23 November 2021

यहाँ तक आते-आते सूख जाती हैं कई नदियाँ,
मुझे मालूम है पानी कहाँ ठहरा हुआ होगा।

-



एक मित्र की तलाश है ।।
शायरी से नही समहल पा रहा हु।।
इस जिंदगी की भाग दौड़ में!!! 😔😔

-



मै कौन सा हिस्सा रफू करूँ जिंदगी तेरे लिबास का...

कभी जेब सिलती है तो कभी गिरेबान फटने लगता है.

-



इस नदी की धार से ठंडी हवा आती तो है
नाव जर्जर ही सही, लहरों से टकराती तो है

-



मैं राह का चराग़ हूँ सूरज तो नहीं हूँ,
जितनी मेरी बिसात है काम आ रहा हूँ मैं।

-



अब न लिख पाएंगे घाव बाढ़ गया है🖤

-



मैं वो घर था जिसे आबाद नहीं करता कोई,
मैं तो वो था जिसे याद नहीं करता कोई।

-



शाख़ें रहीं तो फूल भी पत्ते भी आएँगे
ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएँगे।

-



मैं मुद्दतों जिया हूँ किसी दोस्त के बग़ैर
अब तुम भी साथ छोड़ने को कह रहे हो ख़ैर

-



बेवजह दिल पे कोई बोझ न भारी रखिए
ज़िंदगी जंग है इस जंग को जारी रखिए।

-


Fetching कार्तिकेय तिवारी Quotes