तेरी मेरी यारी
-
जैसे सुबह को, सूरज की जरूरत की है
शाम को उस, चांद की जरूरत है
साथ हो तेरा हमेशा मेरे साथ
बस एक चाहत है ,
तुझे मेरी और मुझे तेरी जरूरत है ...♥-
ढूँढा बहुत मगर न मिला, तेरे जैसा कोई और ।
कि बचपन की यारी न सही मगर, तेरी मेरी यारी है मौत तक जारी ।।-
कंधे कर बस्ता उठाएं चल पड़े दोनों स्कूल को।💃
वाकिफ हुए थे जहां पहली बार लड़ते हुए सीट के लिए।।💪
न कोई जान पहचान पर, पहली बार एक दूसरे को इस कदर लुभा गए।
अगली बार मुंह से नहीं सीधे हाथ पैरों से लड़ते हुए नजर आ गए।। 😂😂
नर्सरी में मिले थे ना जानें कब इतने बड़े हो गए यू ही हस्ते गाते एक साथ।👭
एक दूसरे का रोज़ नया pet name रखते रखते न जाने कब गालियों पर आ गए।।🙊🙊
School life में कभी जो वो crush वाला love होता है न सबको।🌹
Crush का तो पता नहीं पर तेरे मेरी यारी से जरूर इश्क़ हुआ हमको।।💖💖
-
एक हसीं ख़्वाब सितारों से सजी चाँदनी रात
खट्टी मीठी स्वाद भरी यादो की जैसे हो बारात
अजनबी बनकर शरू हुआ अनमोल रिश्ता हमारा
उम्र भर निभाएंगे एक दूजे का साथ ये है वादा हमारा
फूलों की तरह ख़ुश्बू बिखराती ज़िन्दगी को हमारी महकाती
हर खुशी और गम में एक दूजे हर पल साथ निभाती
मुश्किलों में ढाल बन जाती रूठ जाते तो एक दूजे को मानती
साथ खड़े रहते हरदम यही बात हमारे रिश्ते को खास बनाती-
जैसे ज्यादा पुराना गुड़ और भी मीठा हो जाता है,
ज्यादा दिन रखने से अचार का स्वाद और भी बढ़ जाता है ,
वैसे ही यह तेरी मेरी यारी है बीस साल पुरानी ,
बड़ी ही स्वादिष्ट और मीठी है हमारी दोस्ती की कहानी।
जानती हूं मैं अपने दोस्त की जिंदगी के सारे राज,
समझती हैं वो भी बिन कहे मेरे सारे जज्बात ,
हर परिस्थिति से डटकर लड़े है ,हम थामे हाथों में हाथ
दुआ है ईश्वर से इतनी बना रहे ऐसे ही हमारा प्यार और साथ ।।-
Friendship Day ke bhi Jalwe dekhiye.
चन्द dost hain aur charche hazaar.-
वो गाँव की पगडंडी का बचपन, गुलज़ार था तुझसे, तुझसे था रोशन,
जो मिलता ना मुझको तू इस जहाँ में, ढूँढता मैं ख़ुद को जाने कहाँ मैं।
स्कूल से कॉलेज का अपना याराना,वो बज़्म सुहानी,वो महफ़िल सजाना,
किशोर के गाने, वो ग़ज़लों की शाम,निकलते थे आँसू, छलकते थे जाम।
आज रिवायतों में दफ्तर के बंधकर, चला तो जाता है मुझे आप कहकर,
मगर याद रखना वो गुज़रे ज़माने, हैं हम दोनों साथी सदियों पुराने।
ना देखी किसी ने आशनाई ऐसी,किसी की किसी से शनासाई ऐसी,
चंद मिसरों की नहीं है दास्ताँ हमारी,अबद तक चलेगी तेरी मेरी यारी।
-Rishi
-
खुशनसीबी है तेरी यारी दूर भी रहे पर है दिल के पास
ज़िन्दगी भर रहे अपनी यारी तेरे संग ज़िन्दगी है ख़ास
हर मुश्किल का हल मिले हर पर लगता झक्कास
दिल में अपनत्व का अलग मीठा है अहसास
दुःख में स्नेह का ख़ज़ाना ज़िन्दगी है खुली किताब
मुसीबतों के समन्दर का साहिल खुशियाॅ॑ बेहिसाब
हौसला दुगुना हो जाए, दोस्ती पर अपनी गुमान है
तेरी दोस्ती पर तो सारी कायनात भी कुर्बान है
Naini
-
तेरी मेरी यारी है दुनिया में सबसे प्यारी,
मुझे चोट लगे तो खबर तुझे हो जाए सारी।
तेरी मेरी यारी में है विश्वास की गहराई,
हर सुख- दुःख में है बराबर की भागेदारी।
जिसके हर एहसास में पहले दोस्ती की खुद्दारी,
एक दूसरे के लिए करते है सब कुछ कुर्बानी।
जो बढा़ऐ हमेशा आत्मविश्वास और हौसलाअफजाई,
ऐसे नायाब हीरे जैसे दोस्त से है अपनी बेहतरीन यारी।-