Ragini Patel   (राgini$)
4.2k Followers · 89 Following

read more
Joined 5 December 2019


read more
Joined 5 December 2019
16 SEP AT 0:44

को पनाह मिल गई है
सब खो जाने के बाद भी एक राह मिल गई
फिर से महकने लगी हूं
एक सुरमई सी शाम उगते सूरज से मिल गई है

-


3 SEP AT 19:25

गले लगाएँ बलाएँ लें तुम ही को प्यार करें
जो बात मानो तो मिन्नतें बार बार हज़ार बार करें

मोहब्बत तुम से बढ़ाएँ और तुम ही को यार करें
है यार मेरा जो हज़ार तरह के जब्र इख़्तियार करें

छाई है घटा बरस रहे है मेघ झूम लूं इस बाहर में
खुमार है इश्क़ का खुद को फिर तार-तार करें

बढ़ा के लिखूं कहानी तेरे जुल्फों के साए की
हुआ है तूल मुनासिब है कुछ इख़्तिसार करें

मिला है अब वो हमसफ़र जो सफर साथ करें
तसल्ली क्या करूं तेरी तू जान-ए-बे-क़रार करें

-


22 JUL AT 14:16

खूबसूरत पहाड़ों में…
जहाँ बादल तुम्हारे कंधों से टकराते हों,
ठंडी हवा तुम्हारे बालों से खेलती हो,
और दूर कहीं मंदिर की घंटियों की मधुर आवाज़ सुनाई दे रही हो… 🔔🍃

कोई शोर नहीं,
कोई दिखावा नहीं —
बस तुम हो, पहाड़ हैं, और एक शांति है जो अंदर तक उतर जाती है 💚

हाथ में गर्म चाय का कप हो,
तुम्हारे साथ एक पत्थर पर बैठी हूं…
और कुछ कहने की जरूरत नहीं बस तुम्हारी खामोशी को सुन रही हूं…

-


21 JUL AT 11:00

ना मांगी मन्नत, ना की कोई फरियाद,
बस रख दिया खुद को शिव के हवाले हर बार।

जो मिला, उसे प्रसाद माना,
जो न मिला, उसमें भी तेरा नाम जाना।

व्रत में भूख नहीं, बस प्रेम रखा,
पूजा में फूल नहीं, बस भाव रखा।

जो तू दे दे भोले, वही काफी है,
तेरे इशारे में ही तो मेरी रज़ा बसी है।

-


8 MAY AT 21:56

एक पल को भी ख्याल तुम्हारा दिल से जुदा होता नहीं मेरे बेकरार दिल का क़रार हो तुम
सो जाती हूं मीठी नींद में खो जाती हूं सुनहरे सपनों में तुम्हारे मेरा आराम हो तुम
आंखे थकती नहीं जितना देखूं तुम्हे जी भरता नहीं जितना सोचूं तुम्हे मेरा सुकून हो तुम
डरने लगी हूं तुझसे दूर होने के ख्याल से रहो हर पल पास ,मेरे जीने का सबब हो तुम
हर मंदिर हर मस्जिद में झुका कर सिर सजदे में तुझे मांगा है, मेरी दुआओं का असर हो तुम
खूबसूरत हुआ है मेरी जिंदगी का सफर इक तेरे होने से जान,मेरी कायनात हो तुम
दिल हुआ है मेरा बेकल जो वस्ल के फसाने सुनने को,प्यार की वो बात हो तुम
हज़ार आरज़ू हो तुम मेरा यक़ीं हो तुम गुमाँ हो तुम,मेरी उमीद-ए-आशियाँ हो तुम
अगर तुम न होते तो मेरी ज़िन्दगी अज़ाब हो जाती,अंधेरी सी रातों का मेरा उजाला हो तुम
मरहम की तलब नहीं अब मुझको भर गए ज़ख्म सारे ,मेरे हर मर्ज की दवा हो तुम
जितना लिखूं कम है न मालूम हमें के असर क्या होगा मेरे लफ्जों का बस अब मेरी दुनिया हो तुम

-


14 FEB AT 23:03

सिर्फ सुना ही न करो
महसूस भी कर लिया करो मुझे

जो कह नहीं पाते अल्फाजों में
पढ़ लिया करो मेरी आंखों को

जब लफ्ज़ हार मान जाए
मेरे दिल की बेचैनियों के आगे

कर लेना मुझे करीब अपने
भर लेना तुम मुझे अपनी बाहों में

-


8 JAN AT 12:37

निगाहों से दिल में उतर रहा है वो धीरे धीरे

-


8 JAN AT 2:24

एक नज़र देख कर उसने मुझे दीवाना बना रखा है
मोहब्बत में मेरे दिल ने उसको ख़ुदा बना रखा है

-


8 JAN AT 2:08

बनकर गुलों की ख़ुशबू गुज़र जाओ मेरी दिल की गलियों से
हर सांस नाम तुम्हारे कर दूं रख कर सिर मेरे कांधे पर सो जाओ किसी दिन

-


8 JAN AT 1:57

बनकर कोई राज उतर जाओ मेरे दिल में किसी दिन
ख़्वाब देखूं तुम्हारा, हकीकत में मिल जाओ किसी दिन

-


Fetching Ragini Patel Quotes