मेरा एक संदेश युथ वर्ग के लिए yourquote. के माध्यम से...
आज हर युवा जो 18 साल को क्रोस कर रहा है किसी न किसी राजनीति के प्रभाव में आ रहा है और उसका झंडा उठा ले रहा है। यारों ये भारतवर्ष तूमहारा हैं तुम क्यों अपनी देश को बर्बाद करने पे तुले हो ये उम्र राजनीति की नही है पढ़ने की हैं देश के लिये कुछ बनने की हैं कुछ करने की हैं। ये कुर्सी वाले तो हमें इस्तेमाल करते हैं छोड़ देते है क्योंकि इनकी कुर्सी 5 साल तक
फिर पार्टी बदली झंडा बदला नीति बदली।
हम तो वही रह गए न जैसे थे वैसे ही। कारण- हमने अपना वक्त बर्बाद कर दिया इनके झंडे उठाने में।
जो देश से प्यार है तो तो कुछ कर के दिखाओ कुछ बन कर दिखाओ कुछ पढ़ कर दिखाओ यू झंडे उठा अपना वक़्त न बर्बाद करो इन राजनेताओं के चक्कर में।
जो झंडा ही उठाया तो तिरंगा उठा ले यार कोई और झंडे क्यों...????-
होली का रंग तो साल में एक बार चढता हैं,
अगर रंग चढ़ाना ही है तो
तिरंगा 🇮🇳 का चढ़ाओ....
जिंदगी भर उतरना नहीं चाहिये।।-
किसी के मन मे न हिन्दू न मुसलमान होना चाहिए
इस देश मे रहना है तो बस दिल मे हिन्दुस्तान होना चाहिए ।।-
इस बार 15 अगस्त को एक नई पहल कीजिए👇👇
अपने आस पास शहर, गाँव, पार्क, स्कूल जहाँ कही भी तिरंगा फहराना हैं.....
अबकी बार तिरंगा किसी नेता या अधिकारी से नहीं
अपने गाँव में छुट्टी पर आये किसी सैनिक या
शहीद हुए सैनिक के परिवार से तिरंगा फहरवाये।
🇮🇳🇮🇳 जय हिंद 🇮🇳🇮🇳
-
एकात्मतेचा मंत्र तिरंगा
राष्ट्रगीताचा गर्व तिरंगा
भारतीयांची ओळख तिरंगा
स्वातंत्र्याचा पुरावा तिरंगा
समभावाची जाण तिरंगा
राष्ट्रप्रेमाचा अभिमान तिरंगा
वंदे मातरम!!!-
(तीरंगा)
प्रत्येक भारतीयांच्या मनी
राष्ट्रप्रेम बनुनी वसतोस तू
तीन रंगाचा साद घालुनी
आपले संदेश पोहचवतोस तू
माणुसकीचा मंत्र देऊनी
सळसळत्या रक्तात वाहतोस तू
वंदे मातरम!!!-
बस में कहा सबके तीरंगे को समझना
ये चैन-ओ-अमन-ओ-साथी की बेहतर मिसाल है
यू ही नही गुलामी से आज़ादी मीली थी
कदमो से कदम मीलने का सारा कमाल है।-
माधव..
आप एहसास बनकर यूं दिल में समा कर रचबस गए हो मोहन,
हे गोविंद..
एक आप ही तो हो, जो हर रंग रूप में सुंदर लगें हो मनमोहन,
इक़ मेरे सरकार ही है जो निगाहों में बस कर चित्त को जंचे हो साँवरे सरकार..✍🏼🐦-
||आज करोना नसता तर||
आज करोना नसता तर,
सगळ्यांची शाळेत जायची घाई झाली असती....
पांढरा शर्ट पांढरा टॉप,
इस्री करून रात्रीच सगळी तयारी झाली असती....
मित्र मैत्रिणी च्या सहवासात,
आपला तिरंगा फडकताना बगताना एक वेगळीच गम्मत असती....
आज करोना नसता तर,
सगळ्या दोस्तांची भेट झाली असती...!-
देश से इतना प्यार था कि, तिरंगे में लिपट गया
मोहब्बत वाले दिन ही, हमें छोड़ कर वो चल गया।— % &-