I'll be back very soon
-
सम्मान दोगे तो ही सम्... read more
तुम ही हो कल भी तुम ही थी
भले हम पास न हो पर दिल के करीब तुम ही हो।-
जब मेरी मृत्यु होगी तो आप सब मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नही चलेगा,
तो अभी आओ न मुझसे मिलने। जब मेरी मृत्यु होगी तो आप सब मेरी गुनाहों को माफ कर दोगे
ओर मुझे पता भी नही चलेगा,
तो आज ही मेरे गुनाहों को माफ कर दो न। जब मेरी मृत्यु होगी तो आप सब मेरी कद्र करोगे
मेरी तारीफ करोगे अच्छी अच्छी बातें कहोगे
जिसे मैं सुन भी न पाऊंगा, तो आज ही अभी बोलो न।।
-
कितनी अच्छी थी वो मिट्टी बचपन की जिस पर हम खेला करते थे,
आज की ये साफ सुथरी ज़िंदगी भी उस मिट्टी से गन्दी लगती हैं.....
-
टूटा हैं दिल मोहतरमा कोई खिलौना नही,
दे देता मोहतरमा जो होता कोई खिलौना।।
-
वो भी क्या दिन थे जब हर पल हम ही हम थे उनके लिए,
आज भी क्या दिन है जो एक पल भी हम नही उनके लिए।।
-
उनके होंठो से निकले जो कभी मेरे नाम,
उनके होंठो से निकले जो कभी मेरे नाम।
आगे क्या होगा मुझे पता नही🤣🤣🤣-
दी नही कभी दो पल जमाने ने उसे
आज साथ उसके काफिला चल रहा है
देखा नही कभी कोई तौफा उसको लेते
आज फूलों की बरसात की जा रही थी
बैठा न होगा जमाना कभी साथ उसके
आज कन्धों पर कंधा दिया जा रहा था
धितकार हैं ज़िंदगी तुझ पर जो जिये जा रहा था
तुझसे हसीन तो मौत निकली जो जमाने को पीछे लिए जा रही थी
-
तेरी बातों से तू नादान परी
नशीब ओर तकदीर की उलझनों मे
उम्मीदों की पतवार कोसिसो के बाद ही
बीच नदियों की मझधार से पार कराती हैं
-