Manish Tiwari   (ज़िद्दी)
78 Followers · 46 Following

read more
Joined 3 May 2020


read more
Joined 3 May 2020
19 FEB 2023 AT 23:51

I'll be back very soon

-


23 DEC 2021 AT 21:40

तुम ही हो कल भी तुम ही थी
भले हम पास न हो पर दिल के करीब तुम ही हो।

-


23 DEC 2021 AT 21:36


जब मेरी मृत्यु होगी तो आप सब मेरे रिश्तेदारों से मिलने आएंगे और मुझे पता भी नही चलेगा,
तो अभी आओ न मुझसे मिलने। जब मेरी मृत्यु होगी तो आप सब मेरी गुनाहों को माफ कर दोगे
ओर मुझे पता भी नही चलेगा,
तो आज ही मेरे गुनाहों को माफ कर दो न। जब मेरी मृत्यु होगी तो आप सब मेरी कद्र करोगे
मेरी तारीफ करोगे अच्छी अच्छी बातें कहोगे
जिसे मैं सुन भी न पाऊंगा, तो आज ही अभी बोलो न।।


-


14 NOV 2021 AT 9:43

कितनी अच्छी थी वो मिट्टी बचपन की जिस पर हम खेला करते थे,
आज की ये साफ सुथरी ज़िंदगी भी उस मिट्टी से गन्दी लगती हैं.....

-


14 NOV 2021 AT 0:32

Please join us.

7488841907
Whatsapp

-


9 NOV 2021 AT 22:02

टूटा हैं दिल मोहतरमा कोई खिलौना नही,
दे देता मोहतरमा जो होता कोई खिलौना।।


-


25 OCT 2021 AT 21:15

वो भी क्या दिन थे जब हर पल हम ही हम थे उनके लिए,
आज भी क्या दिन है जो एक पल भी हम नही उनके लिए।।

-


25 OCT 2021 AT 21:09

उनके होंठो से निकले जो कभी मेरे नाम,
उनके होंठो से निकले जो कभी मेरे नाम।



आगे क्या होगा मुझे पता नही🤣🤣🤣

-


19 OCT 2021 AT 16:36

दी नही कभी दो पल जमाने ने उसे
आज साथ उसके काफिला चल रहा है
देखा नही कभी कोई तौफा उसको लेते
आज फूलों की बरसात की जा रही थी
बैठा न होगा जमाना कभी साथ उसके
आज कन्धों पर कंधा दिया जा रहा था
धितकार हैं ज़िंदगी तुझ पर जो जिये जा रहा था
तुझसे हसीन तो मौत निकली जो जमाने को पीछे लिए जा रही थी

-


18 OCT 2021 AT 23:11

तेरी बातों से तू नादान परी
नशीब ओर तकदीर की उलझनों मे
उम्मीदों की पतवार कोसिसो के बाद ही
बीच नदियों की मझधार से पार कराती हैं

-


Fetching Manish Tiwari Quotes