QUOTES ON #तीज

#तीज quotes

Trending | Latest
23 JUL 2020 AT 11:25

तीज का त्यौहार,मन हर्षित हुआ अपार,
हर तरफ़ छाई सावन के झूलों की बहार,
सबका सजना हमेशा रहे खुशहाल,
हर नारी सदा सुहागन रहे,
पैरों में छम - छम पायल,
हाथों में खन - खन चूड़ियाँ सुहावन रहे,
माथे पर बिंदिया, माँग में सिन्दूर विराजमान रहे,
उसके चेहरे की कांति हमेशा प्रकाशमान रहे,
हे ईश्वर हर नारी को ऐसा वरदान मिले,
सदा सुहागन रहने का सौभाग्य मिले...

Happy Hariyaali Teej 🙏🙏

-


23 JUL 2020 AT 10:33

शुभकामनाएं आपको, तीज का त्योहार
मिले खुशियां सबको मिले सबको प्यार

चलो मिलकर मनाए, खाएं हम पकवान
बाटें थोड़ा प्यार ऐसा हो सबका परिवार

शुभकामनाएं आपको तीज का त्योहार
साथ रह कर करें, एक दूसरे को आभार

खुशी का पल आएं, ज़िन्दगी में सबके
ऐसा हो रीत यहां, ऐसा है हमारा संसार

शुभकामनाएं आपको तीज का त्योहार
दिन हो सुहाना सबका, मौसम है बहार

चलो शीश लगाएं, और दे सबको प्यार
या है सबका प्रीत, या है सबका संस्कार

-


23 JUL 2020 AT 13:37

है,
हल्की-हल्की फुहार है,,
संग पिया के झूले आओ,
सावन का बाहर है,,

-


23 JUL 2020 AT 14:24

-


11 AUG 2021 AT 12:13

-


23 JUL 2020 AT 11:35

सावन लाया है तीज का त्यौहार,
बुला रही है आपको खुशियों की बहार,।
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

-


17 NOV 2020 AT 9:59

जिंदगी की चाह से
हर एक राह से
गुजर गया एक और साल
इस नादान जीवन का
(जन्मदिवस पर कुछ खाश अनुशीर्षक में)

-


3 AUG 2019 AT 22:57

....

-


23 JUL 2020 AT 11:02

खुशियाँ खरीदने निकले थे सजी हुई इन दुकानों में,
पहुँचे तो पता लगा
पुलिस वालों को बेची नहीं जाती बड़े-बड़े त्योहारों में।

-


23 JUL 2020 AT 14:16

सावन का ये मौसम सुहाना
इस बारिश की मीठी बूंदें
इन मीठी बूंदों की रिमझिम बारिश
प्रिय अपने संग लिये आना

लगा के मेंहदी हाथों में
सजा के उसपर तेरा नाम
पहन के जोड़ा सुहाग की मैं
बैठ जाउं मैं छोड़ के सारे काम

उपवास भी रख लिया है आज
पावन पावन सा लग रहा है
आओ प्रिय मिलके पूरे करें ये काज
हम तुम ... तुम हम मनाये ये तीज का त्यौहार

-