Suramya  
1.3k Followers · 20 Following

Joined 8 April 2020


Joined 8 April 2020
20 MAR AT 14:10

जीवन इतना कठिन होगा,
सोचा तो नहीं था।
बिना गलती के भी सुनना होगा,
ये सोचा तो नहीं था।

😔😔



-


31 DEC 2024 AT 19:15

कुछ पाने की ख्वाहिश नहीं,

पर खोने से डरता है दिल ।

रहें सब सही सलामत,

यहीं कामना करता है दिल ।।

-


14 SEP 2024 AT 22:17

खिली - खिली हिंदी भाषा वो फूल ,
जिसकी माला हमने पहनी सी है ,
सब हैं फिदा इस पर,
फिर भी ये बात कहनी सी है,
असंख्य भाषाओं की भीड़ में,
ये हिंदी भाषा अपनी सी है।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 🙏🙏

-


15 JUL 2024 AT 16:46

ना हो उदास कभी,
दिल के खास हो तुम।
रूठना ना कभी,
हसीं एहसास हो तुम।
तुम्हारी नाराजगी,तुम्हारी उदासी,
दिल सह नहीं सकता,
इस कोमल दिल के,
जान हो तुम।।

-


6 JUL 2024 AT 13:11

जहां चाहत होती है,
वहां एतबार होता है,
नहीं ख़तम होता यूं ही कोई रिश्ता,
अगर हमसफर से सच्चा प्यार होता है।
ठीक है हम आपके तरह अच्छे नहीं,
कुछ भी बोल दो छोटे बच्चे नहीं,
बेवजह के इल्जामों से,
दिल आहत बार-बार होता है।।

-


17 JUN 2024 AT 23:16

दिल से दिल का इश्क,

कहां खत्म हुआं इश्क,

वक्त बीतता गया,

इश्क बढ़ता ही गया,

कभी ना जुदा हो ये,

दिल से दिल का इश्क..




-


17 JUN 2024 AT 22:55

प्रिय दिल तुम उदास ना हो,
वक्त की मार से परेशान ना हो,
उलझने आती रहती है जिंदगी में,
उनसे तू यू हैरान ना हो।
पल-पल बदलती है ,
हर पल ये संभलती है,
आने वाली खुशियों से,
तू अनजान ना हो।
तुम्हारी मेहनत रंग लाएंगी,
दुनिया से पहचान कराएंगी,
खामोशी वो ताकत है,
बंद होठों की नज़ाकत है,
इसकी मार ऐसी,इसकी वार ऐसी,
ये बात और है कि कोई निशान ना हो।








-


15 MAY 2024 AT 23:14

कहने को तो हर कोई कह सकता है,

आपको काम क्या है?

जिम्मेदारियों से बहुत दबी हूं मैं,

मुझे आराम कहां है..!!



-


2 MAY 2024 AT 20:14

ममता की मूरत,
प्यारी सी सूरत,
हैं यहीं शुभकामना,
आपके जन्मदिन पर,
आप जिएं हजारों साल,
खुश रहें हर हाल,
जिंदगी का हर मोड़,
रहें बहुत खूबसूरत.!!
Happy birthday
🎂🎉🎈🌹

-


15 APR 2024 AT 10:49

सूरज की किरणें,
धरती से मिल आईं।
फूलों की कलियां,
हर्षित खिल आईं।
बार-बार दिन ये आएं,
ढेर सारी खुशियाँ लाएं।
तुम्हें जन्मदिन की,
बहुत-बहुत बधाई..!!
Wish you a very-very Happy Birthday 🎂🎉🍨🌹

-


Fetching Suramya Quotes