जीवन इतना कठिन होगा,
सोचा तो नहीं था।
बिना गलती के भी सुनना होगा,
ये सोचा तो नहीं था।
😔😔
-
कुछ पाने की ख्वाहिश नहीं,
पर खोने से डरता है दिल ।
रहें सब सही सलामत,
यहीं कामना करता है दिल ।।
-
खिली - खिली हिंदी भाषा वो फूल ,
जिसकी माला हमने पहनी सी है ,
सब हैं फिदा इस पर,
फिर भी ये बात कहनी सी है,
असंख्य भाषाओं की भीड़ में,
ये हिंदी भाषा अपनी सी है।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 🙏🙏-
ना हो उदास कभी,
दिल के खास हो तुम।
रूठना ना कभी,
हसीं एहसास हो तुम।
तुम्हारी नाराजगी,तुम्हारी उदासी,
दिल सह नहीं सकता,
इस कोमल दिल के,
जान हो तुम।।
-
जहां चाहत होती है,
वहां एतबार होता है,
नहीं ख़तम होता यूं ही कोई रिश्ता,
अगर हमसफर से सच्चा प्यार होता है।
ठीक है हम आपके तरह अच्छे नहीं,
कुछ भी बोल दो छोटे बच्चे नहीं,
बेवजह के इल्जामों से,
दिल आहत बार-बार होता है।।-
दिल से दिल का इश्क,
कहां खत्म हुआं इश्क,
वक्त बीतता गया,
इश्क बढ़ता ही गया,
कभी ना जुदा हो ये,
दिल से दिल का इश्क..
-
प्रिय दिल तुम उदास ना हो,
वक्त की मार से परेशान ना हो,
उलझने आती रहती है जिंदगी में,
उनसे तू यू हैरान ना हो।
पल-पल बदलती है ,
हर पल ये संभलती है,
आने वाली खुशियों से,
तू अनजान ना हो।
तुम्हारी मेहनत रंग लाएंगी,
दुनिया से पहचान कराएंगी,
खामोशी वो ताकत है,
बंद होठों की नज़ाकत है,
इसकी मार ऐसी,इसकी वार ऐसी,
ये बात और है कि कोई निशान ना हो।
-
कहने को तो हर कोई कह सकता है,
आपको काम क्या है?
जिम्मेदारियों से बहुत दबी हूं मैं,
मुझे आराम कहां है..!!
-
ममता की मूरत,
प्यारी सी सूरत,
हैं यहीं शुभकामना,
आपके जन्मदिन पर,
आप जिएं हजारों साल,
खुश रहें हर हाल,
जिंदगी का हर मोड़,
रहें बहुत खूबसूरत.!!
Happy birthday
🎂🎉🎈🌹-
सूरज की किरणें,
धरती से मिल आईं।
फूलों की कलियां,
हर्षित खिल आईं।
बार-बार दिन ये आएं,
ढेर सारी खुशियाँ लाएं।
तुम्हें जन्मदिन की,
बहुत-बहुत बधाई..!!
Wish you a very-very Happy Birthday 🎂🎉🍨🌹
-