अगर शिष्य में
सीखने की लगन ना हो
अभ्यास के लिए धैर्य ना हो
तब तक गुरु कभी भी कुछ नहीं कर पाएगा |-
जिंदगी में दो इंसानों से दूर ही रहना चाहिए
1.घमंडी- घमंडी इंसान अपने मतलब के लिए बात करेगा
2.बिजी- बिजी व्यक्ति अपनी मर्जी से बात करेगा|-
जो दूसरों को इज्जत देते हैं
असल में वह खुद इज्जत दार होते हैं
क्योंकि मनुष्य दूसरों को वही देता है
जो उसके पास होता है1-
मेरी जिंदगी एक डायरी की तरह है,
जिसे कभी किसी ने खोला नहीं ,
जिस ने खोला उसने कभी पढ़ा नहीं ,
जिसने पड़ा उसने कभी समझा नहीं ,
और जो समझे ऐसा कोई मिला नहीं|-
Achhi thi Kahani pr
Adhuri rh gai
Itni mohobbat ke bad
Bhi duri rh gai..-
मतलब की दुनिया है
फरेब का जमाना है
दिलों में नफरत है
मुंह पर याराना है🖤😒-
चल कर उस पथ पर मैं पाऊं वह आसमां जिसकी चाहत है मुझे, चाहू वह आसमां, सपने है वह मेरे जिन्होंने ना दिया सोने मुझे, करूं साकार सपनों को जिन की खोज जारी है अभी,परंतु यकीन जिंदगी को है और मुझे भी कि सपने साकार होंगे 1 दिन जरूर ऐसी उड़ान भरू मैं आसमां /
-
Na shikayat kisi se ,
Na kisi se anban hai,
Zindagi mein ab thoda,
Akele chalne ka man hai.🖤🤎-
घमंड न करना जिंदगी में ,
तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता है बस,
तस्वीर बदलती रहती है🏵️💗-