Ravi Padwar   (✍️ रवि)
3.6k Followers · 3.6k Following

गर मिलें वक़्त तो पढ़ लेना हमे भी कुछ लफ़्ज आपकी पसंद के भी लिखें होंगे।
Joined 30 July 2019


गर मिलें वक़्त तो पढ़ लेना हमे भी कुछ लफ़्ज आपकी पसंद के भी लिखें होंगे।
Joined 30 July 2019
26 MAR AT 23:21

बहुत भाव खाने लगे, मुझे छोड़ देने का इरादा तो नहीं।
हर बात के उलटे जवाब, कही और इश्क़ का वादा तो नहीं।
"और"
बड़े ही नाज से बिठा रखा हूँ, तुम्हे अपने साराखो पर।
तुम्हे सजाए रखा है ख़्यावो में, तुम्हें खोने का इरादा तो नहीं।।

-


30 DEC 2024 AT 15:47

तेरे इतने करीब था थोडा वक़्त तो दे,
चले जाऊंगा तुझसे दूर थोड़ा वक़्त तो दे।
"और"
महफ़िल सजाई थी बड़े नाज से हमनें,
कर दूंगा उन्हें वीरान थोड़ा वक़्त तो दे।

-


30 DEC 2024 AT 15:37

जो मोहब्बत हुई थी अब हम उसे यादों में निभाएंगे,
इस साल की तरह हम भी तेरी जिंदगी से चले जायेंगे।
"और"
जिंदगी के इस मोड़ को अब जो चाहे नाम दे तू,
अब के गए दोबारा नजर कभी नही आएंगे।।

अलविदा मेरे यार...........😢

-


19 APR 2024 AT 10:16

मेरी किस्मत ने बहुत कुछ छीना हैं मेरे से, गर तुझसे भी दूर किया तो अफ़सोस नहीं........

-


20 FEB 2024 AT 23:37

जीवन मे मिलना,
बिछड़ना किस्मत की बात है
परंतु भरोसा सर्वोपरि हैं।

-


13 JAN 2024 AT 22:21

कही ख्वाब दिल मे सजा रही होगी,
कही मुझे दिल मे बिठा रही होगी।
मै यहाँ लाठियां चला रहा हूँ,
वो कही कलम चला रही होंगी।।

-


13 JAN 2024 AT 22:21

कही ख्वाब दिल मे सजा रही होगी,
कही मुझे दिल मे बिठा रही होगी।
मै यहाँ लाठियां चला रहा हूँ,
वो कही कलम चला रही होंगी।।

-


12 MAR 2022 AT 21:55

सीने से लगा रखा था उसके अरमान सजा रखा था
वो मोहब्बत बेमिसाल थी जिसे दिल में छुपा रखा था
कभी कही बेनक़ाब करने की गुस्ताख़ी न की हमनें
वो आशिक़ी अनमोल थी जिसे कोहिनूर बना रखा था..

-


24 FEB 2022 AT 13:30

गर गुमान तुम्हें तुम पर हैं, तो गर्व हमें हम पर हैं
मिलें होंगे लल्लू ढ़ेरो, पर वो आबरू कहा जो मुझ पर हैं

-


1 DEC 2021 AT 11:09

तेरी मोहब्बत के तलबदार बहुत हैं
इस पार कुछ तो उस पार बहुत हैं
संभल कर रखना हर एक कदम
यहाँ आशिक़ कम भूखे बहुत हैं

-


Fetching Ravi Padwar Quotes