QUOTES ON #ताने

#ताने quotes

Trending | Latest
28 JUL 2020 AT 22:30

हर पल दौड़ती इस ज़िन्दगी मैं अपने लिये सोचना,
हर सीढ़ी चढ़ गिर फिर उठ चलना,
हर वक्त बदलती दुनिया में नित बदलाव स्वीकार करना,
हर परेशानी परे कर सुकून के पल जीना,
हर घड़ी बदलते रिश्तों में अपनों से बंधे रहना,
हर ताने को अनसुना कर बस तारीफों की आवाज़ सुनना ।।

-



Tum bhi to bairi ho
Q dete ho taane?
Khub sunate ho mujhe khari khoti
Or khub bnane lgte ho bahane???



तुम भी तो बैरी हो
क्यूँ देते हो ताने?
खूब सुनाते हो मुझे खरी खोटी
और खुद बनाने लगते हो बहाने???

-


27 NOV 2020 AT 5:46

बचपन से ज्यादा मुश्किल सयाने में होता है
क्योंकि थपड़ से ज्यादा तकलीफ ताने में होता है

-


14 SEP 2021 AT 4:00

जाग रहा हूँ मैं न जाने क्यूँ.....
शायद हर रात मुझे, प्यार की तलाश रहती है....
पर फिर भी मिलती नहीं, मुझे प्यार की मंजिलें.....
मेरी हर रात तन्हाई के ताने सहती है....

-



आंखो पर कुछ 'स्वप्न' पले है,
अपने स्वर्णिम 'कल' के,
सपनों को तो खूब मिले हैं,
'ताने' इस कोलाहल के,
मै 'काल' गति के पहिए से
स्वर्णिम 'चक्र' चलाऊंगी ,
लिख आज नई इबारत ,
मैं कल 'इतिहास' बनाऊंगी।

-


8 JAN 2021 AT 13:00

जुबानों पे सबके ताले लगने लगे
जब खामोशी ने चिल्लाया सबको ताने लगने लगे
कोई शायरी करने लगा तो किसी के
व्हाट्सएप पे अरिजीत के गाने लगने लगे।।

जो कुछ अपने थे सब बेगाने लगने लगे
महफ़िल में जो बैठें हम गम बांटने
सब अपना ही दुखड़ा सुनाने लगे।।

कुछ ने मजाक उड़ाया तो कुछ
मन ही मन मुस्कुराने लगे
हम भी चेहरे पे झूठी मुस्कान लिए
अंदर ही अंदर गम छुपाने लगे।।

-


21 JUN 2017 AT 17:59

दिल गुस्साए..मारे ताने,

क्या यही थी हिम्मत..ये मानें?

इतना ही डर जो था मन मे,

क्यों बढ़ गए तब सीना ताने ।

-


16 JUN 2017 AT 19:34

यूँ न मुस्कराया करो हमें देखकर ,
हम बहक गए तो जमाना तुम्हें ताने देगा।

-


16 JAN 2019 AT 18:45

तरीका बदल गया है, कॉल काटने का साहिब
वो कहकर गए हैं, बाद में बात करता हूँ ।

-


24 JUL 2017 AT 13:49

ना जाने क्यों कभी कभी,

खुदा करम ये करता है,

एक ही सोच में दो मंज़र,

खड़े मगर ये करता है।


ये मंज़र कोई गैर नहीं,

खुद की चाहत के फ़साने हैं,

क्या खोया और क्या पाया सही,

बस उसी के ताने बाने हैं।

-