QUOTES ON #तराजू

#तराजू quotes

Trending | Latest
30 APR 2019 AT 17:09

ग़ैरों को वो अपने साथ रखते हैं,
मेरी दुःखती रग पे हाथ रखते हैं,
ईक तरफ़ वो रखे तराजू में शोहरत,
ईक तरफ हम मुहब्बत की बात रखते हैं...!

-


26 MAR 2020 AT 14:46

जो न मानो तो फिर
तोल लेना तराजू के पलड़ों पर
तुम्हारे हुस्न से कई ज्यादा मेरा इश्क भारीहै

-


30 AUG 2017 AT 23:48

अब कोई मोल नहीं रहा इंसानियत का
इस वहशियाना समाज के तराजू में

-


19 FEB 2019 AT 14:02

बीत रहा है हर लम्हा, सांसों की डोर से लिपट कर,
वक्त के तराजू में यूँ ही झूल रही, जिंदगी अपनी !

-


11 AUG 2017 AT 5:38

बुरा लगता हैं जब दिल के जज्बातों का भार,
इंसानियत का तराजू भी तोलने से इंकार कर दे तो..!!

-


26 AUG 2017 AT 21:16

मानवता की भूल

-


9 JUN 2019 AT 8:51

मत तोलो मुझे कोई अपने जज्बातों के तराजू में ,
हम पत्थर दिल लोग हैं साहब!
नफरत या मोहब्बत,किसी का व्यापार नहीं करते...

-


20 SEP 2019 AT 15:04

अगर कोई आपके सामने रोते-रोते आए तो उनके आंसूओं पर कभी अहसान मत जताना।
क्योंकि वक्त एक ऐसा तराजू है, जिसके एक पलड़ें को अगर आप झुकाओगे तो उसका दूसरा पलड़ा खुद-ब-खुद उठ जाता है।

-


30 AUG 2020 AT 14:44

तराज़ू झूठों का आज यूँ झुक रहा है
मानो सच का तो कोई बाट ही नही है

-


13 JUN 2019 AT 14:58

उम्र के तराजू
को भुलाकर
खुलकर जीने
का जज़्बा
अख्तियार करने में!

-