मेरा इश्क़ औरों सा नही,
तनहा रहूंगा,
पर तेरा ही रहूंगा-
तनहा हो के भी तनहा नहीं
तेरी यादों से मैं जुदा तो नहीं
सुलगता है दिन रात ये दिल
हाल पूछे कोई मुझसे, कहती हूँ,
ठीक ही हूँ, मुझे कुछ हुआ तो नहीं..!!-
तेरे बाद "माहीं" ने खुद को,
इतना तनहा पाया,
जैसे लोग "माहीं" को,
दफना के चले गए हो...!-
"गुमसुम तनहा बैठा,कहीं याद करता होगा...!!
"वो आज भी उसकी यादों में,तड़पता होगा.!!
"वो छोड़कर चली गई है उसे, इस बात पर...!!
"यकीन करना उसे,बहुत मुश्किल लगता होगा.!!
"खिड़की खोलकर,जब चांद वोह देखता होगा.!!
"उसके चेहरे की तुलना, उससे करता होगा...!!
"दिल धड़कता है,आज भी उसके नाम से......!!
"वो करती है याद, उसे ऐसे सोचता होगा.....!!
"चांदनी रातों में लिखता है, उसपर ग़ज़लें......!!
"उसका दिन तो दीवानों जैसे,अब कटता होगा.!!
"उसकी हर बात पर,मुस्कुराने वाला शख़्स....!!
"हर रात आंसुओं संग, तन्हा गुजारता होगा...!!
"वो आज भी, इंतज़ार उसका करता होगा....!!
"राहों में दिए जला शायद,अब भी रखता होगा.!!-
Nahi rahi shikayat ab
teri nazar andaji se,
Tu baakiyo ko khush rakh
ham tanha hi acche hain,-
दिल के हालात क्या बताऊँ उसे,
कितना प्यार करता हूँ,
वो बेखबर पूछती है है बार-बार,
क्यों मैं उसके बिना तन्हा रहता हूँ....!-
दिल तू क्यों उदास है,इसमें तो जरा भी अज़ब न था
आदतन वो कह गए,उनके कहने का ये मतलब न था
आख़िर चेहरे पर आँसुओं के फ़िर नक्श-ए-पा देख के
तन्हाई भी आज ये कह गई,तू तन्हा भला कब न था-
वो चिड़िया नींद से जल्दी जागती है
वो अपने तनहा सपनों से भागती है-