QUOTES ON #टांग

#टांग quotes

Trending | Latest

समय की मांग
सड़क पर टांग

😡सूली पर😡
#Justice_for_priyanka

-


28 JUN 2020 AT 23:13

ऊपर उठने की आदत डाल लो

क्यों की

टांग खींचने वालों कि कमी नहीं है

-



एक टाँग आज़ाद हो गई
एक टाँग में बेड़ी।
मतलब
रगड़ता रह ऐड़ी।।

😀😀😀😀😀

-


27 MAR 2019 AT 19:59

वो जो खुद की ज़िन्दगी में कम
और दूसरों की ज़िन्दगी मैं
ज्यादा टांग अडा़ते है

-


8 SEP 2020 AT 1:33

समाज है कुछ तो कहेंगे
आगे बढ़ने का हल्ला कर पीछे टांग खिचेंगे
तारीफ की पुल बांधकर कभी खाई में धकलेंगे
कभी हिम्मत को डराकर रास्ता आपका रोकेंगे
समाज है कुछ तो लोग ऐसा ही करेंगे...

-


9 JUN 2020 AT 2:51

अजीब ज़माना है यारो
हर कोई एक दूसरे की
टाँग खींचने में लगा है।

-


28 SEP 2022 AT 10:41

ईश्वर ने तो टांगें दे रखीं है देख,
आदमी को
चलने के लिए,
आगे बढ़ने के लिए,

आदमी इस्तेमाल मगर
अपनी टांगों का कर रहा है,
औरों के मामले में
टांग अड़ाने के लिए,
और टांग में टांग अड़ाने के लिए..✍️आनन्द"

-


17 AUG 2022 AT 18:52

एक टांग को मेरी कुछ होता है जा रहा,
कही बन के मेरा काल कर्मा तो नहीं आ रहा।

-


23 AUG 2021 AT 23:18

।। संसार ।।
रहते हैं कुछ लोग जहां में,
टांग अड़ाना जिन्हें पसन्द है।
हरी-भरी चढ़ती बेला को
धसलाना जिनकी फितरत है।
उगते हैं मशरूम की भांति,
रिश्ते-नातेदारों में
पूरा सुख उनका तब होता,
अपकर्ष यदि निजजन का होता।।
ये नैया में छिद्र हैं भैया,
प्रत्यक्ष हितैषी बनते भैया,
घात करत हैं पीछे भैया,
भगवान् बचाए इनसे भैया।।

-


15 JAN 2021 AT 18:26

हमे फुर्सत नहीं खुद के कारनामे से
एक वो है हर वक्त दूसरे की टांग खींचते हैं

-