इंसान की प्यास
कितनी बड़ी क्यों ना हो
वो उस से अपनी
अंशुओं से नहीं बुझा सकता ।।-
Manas Kumar Sahu
(✍️Manas)
503 Followers · 746 Following
Poet , Shayer , Writer , Engineer , Researcher of Indian History , Nature Lover , Social W... read more
Joined 20 April 2019
19 MAY 2022 AT 8:46
18 NOV 2021 AT 6:40
दिल दिया जिसको
वो दिल्ली चली गई ।
जब में दिल्ली गया तो
वो इटली चली गई ।।
सोचा यार जान दे दूं
में बिजली के तार से ।
पर तार पकड़ा तो
साली बिजली चली गई ।।-
31 MAY 2021 AT 15:58
भागने वाले के लिए
पूरा दुनिया है ।
और पीछा करने वाले का
सिर्फ एक ही रास्ता ।-
31 MAY 2021 AT 9:59
क्या करे जनाब !!
यहां मिलता नही कोई
समझने के लिए ।
जो भी मिलता है
बस समझा कर चला जाता है ।।-
30 MAY 2021 AT 22:40
मतलब की दुनिया में
तू क्यूं बहता है ?
जरा संभाल कर चल
यहां हर शक्श
टूट कर बिखरता है ।।-
29 MAY 2021 AT 19:17
सपना और बास्तवता के बीच
इतना ही फर्क है
की एक
रात में सोने नही देता
और दूसरा दिन में ।।-
26 MAY 2021 AT 12:44
तुम्हारे और मेरे बीच में
सिर्फ इतना फर्क है,
की तुम्हे सब कुछ चाहिए
सिर्फ मुझे छोड़ के
और मुझे सिर्फ तुम चाहिए
सब कुछ छोड़ के ।।-
26 MAY 2021 AT 11:36
इतना तो में कर सकता हूं
की तेरे लिए बिखर सकता हूं ।
और तेरी खुशी के लिए
खुद को मिटा भी सकता हूं ।।
-